shabd-logo

जीवन सारथि भाग 6

2 अगस्त 2022

16 बार देखा गया 16


पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री के साथ वीणा अपने जीवन की उधेड़बुन और अपनी आप बीती साझा करती है, जहाँ अनुभवी राजश्री उसकी समस्याओं को जानते हुए भी हर एक बात की पुष्टि खुद वीणा मुंह से करवाने की कोशिश करती हैं। वीणा अश्रुपूरित नजरों से राजश्री को निहार रही होती है अब आगे-

वीणा की आंखों में पानी देख, राजश्री कहती है-

वीणा, तुम जानती हो पति-पत्नी का अर्थ क्या होता है!? मेरी नज़र में पति-पत्नी एक दूसरे के जीवन सारथि होते हैं। कभी जीवन रथ का सारथि पति बनता है तो कभी पत्नी और कभी दोनों ही मिलकर जीवन रथ को आगे बढ़ाते हैं। इस सफर में कभी पथरीली डगर भी आती है और कभी रास्ते में फूल बिछे भी मिल सकते हैं। जब जीवन संघर्षों का सामना एक दूसरे के प्रेम रूपी साथ से वे दोनों मिलकर करते हैं तब जीवन बोझ नहीं लगता।
वीणा!! शादी सिर्फ इसलिए नहीं की जाती या निभाई जाती कि ये एक सामाजिक व्यवस्था है और न ही इसलिए कि पति रूपी सुरक्षा कवच पहन कर जीवन में आने वाली कठिनाइयों और असामाजिक तत्वों की बुरी नज़रो के घायल कर जाने वाले तीरों से खुद को इस कवच के सहारे बचाया जा सके। शादी में प्रेम, एकदूसरे के प्रति समर्पण और सम्मान का भाव् होता है, जो दोनों और से होना जरुरी है। और जिस पति के नाम को तुम सुरक्षा कवच समझ के धारण करके बैठी हो उसी के साथ तो तुम सबसे ज्यादा असुरक्षित हो!!! जिसे खुद तुम्हारे मान सम्मान से सरोकार न हो वो किसी से तुम्हें क्या सुरक्षित रख पाएगा!?

वीणा एकटक मंत्रमुग्ध सी राजश्री को सुनती रही। उनकी बातें उसे सही लग रही थी। वह स्वयं भी कई बार यही सब सोचा करती थी।
परन्तु, मन के किसी कोने में बचपन से घर कर चुका समाज का बनाया हुआ डर कि अकेली औरत का समाज में जीना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, अब भी उसे रोक रहा था।

मन में इसी उधेड़बुन में उलझी मगर बाहर से शांत बैठी वीणा की सोच की लड़ी फिर राजश्री जी ने तोड़ी। 
और ये सब मैं त्वरित निर्णय के आधार पर नही कह रही हूँ!वीणा! तुम्हें शायद लगता है कि तुम किसी को नहीं बताओगी तो किसी को कुछ पता नहीं चलेगा!?
मैं पहले दिन से समझ रही हूँ सबकुछ।
तुम्हारे हाथों पर कई मर्तबा मैंने उन घावों को सिर्फ देखा नहीं महसूस किया है जो ऊपर से तो भर जाते हैं पर तुम्हारे मन को छलनी करके बैठे हैं।
इसीलिए बार बार कोशिश करती थी कि तुम अपने मन का दर्द बाँटो। 
वीणा ये सुन इस बार गहन आश्चर्य से भर गई। उसे लगा ही नहीं था, कभी कोई किसी और को इतनी गहराई से समझ सकता है!? वो भी बिना उसे जाने बिना उसे सुने सिर्फ देखकर!?

एक बात मुझे बताओ क्या तुमने उसे बदलने का उसकी ये बुरी लत छुडाने का कभी कोई प्रयत्न नही किया!? राजश्री जी ने फिर एक प्रश्न किया।

 मैंने क्या जतन नहीं किए!? सब कुछ कर के देख लिया! लगता ही नहीं कि वो ये लत छोड़ पाएगा!! रुआंसी हो वीणा बोली।

और जानती हो तुम्हें क्यों ऎसा लगता है!? क्योंकि वह ये लत छोडना ही नहीं चाहता है। उसे तुमसे ज्यादा शराब से प्रेम है। तुमसे ज्यादा शराब की लत है। वह जीवन में अपनी प्राथमिकता शराब को तय कर चुका है। अब तुम्हारी बारी है वीणा!! तुम्हारे जीवन की प्राथमिकता तुम्हारे जीवन का लक्ष्य तुम्हें खुद तय करना होगा। 

वीणा फिर सोच में पड़ गई।

तुमने निर्णय लिया है तो बिलकुल सोच समझ कर लिया होगा। मैं ये नहीं कह रही कि अपने पति से अलग हो जाना ही तुम्हारी समस्याओं का एकमात्र हल है। लेकिन मैं साथ में ये भी कहना चाहती हूँ कि सिर्फ़ उम्रभर उसे सुधारते रहने का प्रयास करते रहना ही इस जीवन का लक्ष्य मत बना लेना वीणा!!

तुम उसे मौका देना चाहती हो दो। लेकिन कोई पड़ाव निर्धारित करो और फिर जी जान से जुट जाओ जो चाहती हो वो हासिल करने में। लेकिन उस निर्धारित समय सीमा के बाद भी उसमें बदलाव ना आए तो अपने जीवन को इस तरह व्यर्थ मत करो!!

इस पर एक विचार करके देखना, बाकी फैसला तुम्हारा जो भी हो, मैं हमेशा ही तुम्हारे साथ रहूँगी।
इतना अपनापन पाकर वीणा का दिल भर आया। आँखों से आँसु बह निकले..
टन टन टन.. स्कूल सबके लिए बंद होने की आखरी घंटी के साथ राजश्री जी उठ खड़ी हुईं। वीणा के कानो में घंटी के आवाज़ अब भी गूँज रही थी..!!!
मम्मी! मम्मी! भूख लगी… भूख लगी भई… खाना दो… खाना दो भई खाना दो... की आवाज़ कानों में पड़ते ही वीणा वर्तमान में आई। दरसल ये घंटी घंटी नहीं राजन्शी के प्लेट चम्मच बजाने की आवाज़ थी।
वीणा वर्तमान में लौट आई पर आखिर क्या थी उसके अतीत की  पूरी कहानी!??  दुर्व्यसनी पति को भी अपने जीवन का आधार मानने वाली वीणा का पति अब कहाँ था!? क्या उसे बदलने में वीणा कामयाब हुई!? जानने के लिए सुने अगला एपिसोड
(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2022Google


Divya joshi की अन्य किताबें

20
रचनाएँ
जीवन सारथि
0.0
समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग कर दिया गया वर्ग भी कैसे समाज के सहयोग से हाशिये से उठकर मुख्यधारा में शामिल हो सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करती, गंभीर बीमारियों से जूझते लोगों के प्रति हमारे अमानवीय व्यवहार को लक्षित करती, सुख- दुख, हास्य-मनोरंजन से रोचकता के गलियारों में घुमाती हुई, राजश्री,वीणा और शालिनी जैसे कईं संवेदनशील किरदारों की कहानी है यह! आशा है, कुछ सुप्त भावनाओं को जगाकर यह आपके हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ जाएगी! मुख्य पात्र राजश्री अन्य मुख्य पात्र वीणा और शालिनी इसके अतिरिक्त के सहायक पात्र रानी सुरेश विनोद श्रीधर डॉक्टर राजेश कहानी को रुचिपूर्ण बनाकर रखते हैं। कहानी का पहला दृश्य ईश्वर की महिमा अपरम्पार है! किस रूप में कब, कहाँ, किसे मिल जाएँ!!!  कहना मुश्किल है…! कुछ वर्ष पहले इसी विद्यालय में उसे भी तो ईश्वर के एक रूप के दर्शन हुए थे! राजन्शी के स्कूल की घंटी की आवाज़ ने, सोच में डूबी वीणा की तन्द्रा तोड़ी। इसी घंटी ने कुछ वर्ष पूर्व उसके जीवन की नई राह का शुभारम्भ किया था! आज उसी स्कूल के बाहर बैठी वह अपनी बेटी राजन्शी की छुट्टी होने का इंतज़ार कर रही थी। छुट्टी की घण्टी बजते एक हाथ थाम कर दोनो माँ बेटी चल पड़ीं । वीणा के विचारों की त्सुनामी अब भी सुर मिला रही थी उसके क़दमों की ताल से। ये विद्यालय उसके जीवन मे नींव का पत्थर साबित हुआ था। राजश्री को दूसरे शहर गए हुए तीन वर्ष हो चुके थे अब। लेकिन वीणा को वे आज भी भुलाये नहीं भूलतीं और न ही वह मन ही मन रोज़ उन्हें धन्यवाद देना भूलती है। उसके लिए राजश्री जी भगवान के समान थीं। आखिर वीणा को नयी ज़िन्दगी तो उन्होंने ही दी थी । कितने कष्टों से भरी थी उसके जीवन की राह! उस समय अगर वे नहीं होतीं तो वीणा आज भी उसी नर्क में घुट रही होती। उस दिन भी इसी तरह बजी स्कूल की घंटी ने ही तो जीवन बदला था उसका…! वरना आज भी वो इस स्कूल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का जीवन व्यतीत करती हुई, उस घर मे नर्क सी यातना भोगते हुए ही जी रही होती। कौन है वीणा क्या है उसका अतीत कैसे बदली राजश्री ने अनपढ़ वीणा की ज़िंदगी क्या है अन्य पात्रों की कहानी जानने के लिए पढ़ें जीवन सारथि।
1

जीवन सारथि भाग 1

2 अगस्त 2022
1
0
0

समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग क

2

जीवन सारथि भाग 2

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीणा अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए आई है और वहाँ वह अपने अतीत में खो जाती है इस स्कूल से उसकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। बेटी को लेकर वह मार्केट जाती है। वे दोनों खाना

3

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने पढ़ा वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जैस

4

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने सुना वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जै

5

जीवन सारथि भाग 5

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा गरीब परिवार में पली बढ़ी वीणा अपने अतीत को याद कर रही है जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए वह इस स्कूल में काम ढूंढ लेती है। स्कूल में उसकी मुलाकात राजश्री से होती है और उसके द्वारा बा

6

जीवन सारथि भाग 6

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री के साथ वीणा अपने जीवन की उधेड़बुन और अपनी आप बीती साझा करती है, जहाँ अनुभवी राजश्री उसकी समस्याओं को जानते हुए भी हर एक बात की पुष्टि खुद वीणा मुंह से करवाने की कोश

7

जवेवन सारथि भाग 7

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा वीणा अपने अतीत में राजश्री से हुई उसकी पहली मुलाकात की बातचीत याद कर रही होती है और और वर्तमान में अचानक भूख से व्याकुल हो राजन्शी थाली चम्मच बजाने लगती है अब आगे-राजन्शी की

8

जीवन सारथी भाग 8

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

9

जीवन सारथी भाग 9

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

10

जीवन सारथि भाग 10

2 अगस्त 2022
1
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा वीणा के घर के आसपास किसी व्यक्ति की परछाई उसे दिखाई देती है वीणा और राजन्शी डर जाते हैं राज श्री चोरी का इल्जाम लगाने वाले इस युवक को सुधरने का एक मौका देने के लिए अपना कार्ड

11

जीवन सारथि भाग 11

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में राजश्री सड़क पर मिली लड़की को अपने घर ले आती है घर आकर उसे सेटल होने का कुछ वक्त दे वह फोन चेक करती है वीना के 3 मिस्ड कॉल देख वह थोड़ा परेशान हो जाती है और तुरंत उसे फ़ोन लगती है अब आगे

12

जीवन सारथि भाग 12

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीना और राजश्री फ़ोन पर बात करती हैं। उधर राजश्री अपने साथ लेकर आई लड़की से बात करती है, जिसका नाम उसे रानी पता चलता है। अचानक बातचीत में वह पूछ बैठती है "आपने कैसे मुझ पर भरोसा क

13

जीवन सारथि भाग 13

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना राजश्री घर लाई लड़की रानी को 2 दिन आराम करने और सोचने की सलाह देती है कि वह क्या काम कर सकती है उसका सादापन संकोच विनम्रता सहनशीलता देख उसे वीना के साथ के दिन याद आ जाते हैं

14

जीवन सारथि भाग 14

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना वीणा के बारे में राजश्री का सिक्स्थ सेंस उसे विचलित कर देता है। और वीणा का घर न जानते हुए भी वह वहाँ पहुँच जाती है। उसकी स्थिति देख तुरन्त उसे अस्पताल ले जाती है जहां इलाज

15

जीवन सारथि 15

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा, रानी राजश्री और शालिनी का साथ पाकर खुश है। राजश्री घर मे बने अपने आफिस में रोज कुछ लोगों से मिलती है। वकील होने के नाते केस से जुड़ी औपचारिकताएँ और सामाजिक कार्यों से जुड़ी होन

16

जीवन सारथि भाग 16

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आने सुना राजश्री रितेश से मिलकर उसे ड्राइवर की जॉब दिलवाती है साथ ही उसके आफिस में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति से बातचीत कर उन्हें घर के अंदर लाकर नाश्ते के लिए बिठा किसी को फ

17

जीवन सारथि भाग 17

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री बुजुर्ग दंपत्ति को उनका घर दिलवाकर उनसे ढेर सारी दुआएँ और आशीष पाकर निकलती है और एक कैफ़े में जाकर बैठती है। जहाँ कोई व्यक्ति उसकी टेबल के पास आकर खड़ा होता है। मगर रा

18

जीवन सारथि भाग 18

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा, राजश्री टी ट्रीट कैफ़े में बैठी है, जहाँ एक व्यक्ति आकर खड़ा होता है और उससे बैठने की इजाज़त मांगता है, उस व्यक्ति से बात करने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है पर फिर भ

19

जीवन सारथि भाग 19

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा विनोद और राजश्री पति पत्नी हैं विनोद सुलह करने आया है मगर राजश्री इसके खिलाफ है दोनों के बीच तीखी बहस होती है। राजश्री उठकर कैफ़े से बाहर चली आती है। अब आगेराजश्री बेहद मज़बूत

20

जीवन सारथि भाग 20

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा विनोद से मुलाकात के बाद हर तरह से मज़बूत राजश्री भी कुछ पल के लिए अपने अतीत में पहुंच जाती है। सालों से दबा दर्द फिर बाहर आ उसे कचोटने लगता है। घर आकर चाय के साथ वह अपनी डायरी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए