shabd-logo

जीवन सारथि भाग 2

2 अगस्त 2022

28 बार देखा गया 28

पिछले भाग में आपने पढ़ा
वीणा अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए आई है और वहाँ वह अपने अतीत में खो जाती है इस स्कूल से उसकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। बेटी को लेकर वह मार्केट जाती है।  वे दोनों खाना खाकर आइसक्रीम शॉप पर जाते हैं, जहाँ आइसक्रीम का पेमेंट करने पर वीना को पता चलता है कि दो की जगह 3 आइसक्रीम का बिल बनाया गया है। वीणा इसकी वजह पूछती है तो दुकानदार उन्हें बताता है कि आपकी बेटी एक आइसक्रीम लेकर चली गई है। वीणा चौंक जाती है, उसे राजन्शी कहीं दिखाई नहीं देती और वह बहुत चिंतित हो जाती है। जल्दी से पैसे दे शॉप से निकल वह राजन्शी को ढूंढने लगती है। अब आगे

वीणा ने पीछे मुड़कर देखा तो राजन्शी वहां नहीं थी। वह  घबरा गई और पैसे देकर तुरंत बाहर निकली अपने दाएं बाएं देखा तो राजन्शी उससे 8 -10 क़दम दूर थी और उसी की तरफ आ रही थी । उसे देखकर वीणा की जान में जान आती है

"राजन्शी आप कहाँ गये थे बेटा मैं कितना डर गई थी।" राजन्शी की और बढ़ते हुए वीणा थोड़े गुस्से में बोली।

"सॉरी मम्मा, मैं तो बस आज के हैप्पीनेस मोमेंट के लिए गई थी।"

"लेकिन आपको मुझे बताना चाहिए न बेटा, ऐसे मार्किट में बिना मम्मी के अकेले घूमना रिस्की है।"

"सॉरी मम्मा!,  आगे से पक्का ध्यान रखूंगी। अब मेरी आइसक्रीम तो दे दो प्लीज़! पूरी ही पिघल रही है।" अपनी आइसक्रीम की ओर देख रोनी सी शक्ल बनाकर वह बोली

"हाँ ये लो, मगर आज का आपका हैप्पीनेस मोमेंट मुझे भी तो बताओ।"आइसक्रीम खाते हुए वीणा बोली।

"हाँ! मम्मा! चलो मैं दिखाती हूँ। जब हम रेस्टोरेंट से बाहर निकले और आप बिल दे रह थे तब एक बच्चा 1 आंटी से रहा था, उसे आइसक्रीम खानी है और आंटी कह रही थीं कि उनके पास पैसे नहीं हैं, आइसक्रीम नहीं ले सकते। उनके कपड़े भी फटे थे तो मुझे लगा मुझे आज का हैप्पीनेस मोमेंट मिल गया! इसीलिए तो मैंने अभी आइसक्रीम लेने को कहा" आइसक्रीम पर अपनी जीभ फिराते हुए राजन्शी मुस्कुराते हुए बोली। सुनकर वीणा के चेहरे पर गर्वमिश्रित मुस्कान तैर गई और साथ ही मन उमड़ पड़ा बेटी के लिए ढेर सारा प्यार। बात करते हुए वीणा को राजन्शी उनके पास ले गई।

बच्चा पास ही बैठा ख़ुशी से आइसक्रीम खा रहा था। राजन्शी को देख कर उस बच्चे की माँ तुरन्त खड़ी हो गई वीणा को देख हाथ जोड़ बोली, "बाईजी सा आपकी लड़की खूब समझदारऔर दयालु है।"

मुस्कुराते हुए उसे वीणा ने पूछा कुछ काम करती हैं आप?

उसने बताया कि जब जो मिल जाए।
कभी मिलता है कभी नहीं।

सुनकर वीणा ने उसे एक पता समझाते हुए कहा कि यहाँ आप चले जाइए। कल दोपहर आपको काम मिल जाएगा।

"कहाँ रहती हैं आप!?" वीणा ने फिर प्रश्न किया।

"जहाँ जगह मिल जाए।"
वीणा के प्रश्न के जवाब में महिला ने आँखों में अश्रु भरते हुए कहा।

आपके बेटे का दाख़िला मैं सरकारी स्कूल में करवा दूंगी, इसे स्कूल भेजना शुरू कीजिए।

"बिना शिक्षा के जीवन का कोई अर्थ नहीं होता" कहते हुए वीणा ने एक ठंडी सी आह ली।
साथ ही उसे वीणा ने सौ रुपये दिए और कहा आज का दिन इसमें चलाइए । कल आपको आपके काम का एडवांस दिलवा दूंगी। मगर मैने आप पर भरोसा किया है, इसे भूलियेगा नहीं और अपना काम पूरा ईमानदारी से कीजिएगा।"

औरत की आँखों से अश्रुधारा बह निकली, हज़ारों दुआएं देती हुई वह वीणा के पैर छूने लगी। वीणा ने उसे रोकते हुए कहा ये सब ईश्वर का किया है तो ईश्वर का धन्यवाद दीजिए । उसने राजन्शी को भी खूब दुआएं दीं और वादा किया वह पूरी ईमानदारी से काम करेगी। सुनकर वीणा की आँखें भी भीग गईं।

राजन्शी ये पूरा नज़ारा बड़े ही ध्यान से देख रही थी अपनी माँ की ही तरह वह बहुत संवेदनशील थी। छोटी सी उम्र में बहुत समझदार भी। ये वीणा की परवरिश का ही असर था और राजश्री जी की संगत का परिणाम। शॉपिंग करते हुए पूरे रास्ते राजन्शी के मासूम सवालों से घिरी रही वीणा..

"मम्मा वे बार बार रो क्यों रही थी"?

"आपके पैर क्यों छू रही थी"?

और "आप क्यों रो रहे थे" आदि इत्यादि ।

वीणा सभी सवालों के समझाइश भरे और उसके बासुलभ मन को संतुष्ट कर देने वाले उत्तर देती रही तब जाकर वह शांत हुई।

दोनों शॉपिंग करके घर जाने लगीं। राजन्शी ने अपनी पसंद की कुछ चीजें लीं थीं। कुछ वीणा ने अपने हिसाब से उसे दिलवाई थीं। ऑटो रुकवा कर दोनो घर पहुंची। राजन्शी को यूनिफॉर्म बदल कर हाथ मुंह धोने के लिए निर्देशित कर वह भी कपडे बदलने चली गई। फ्रेश होकर उसने राजन्शी का होमवर्क उसे बताया।
उसके मस्तिष्क में अब भी वह औरत और उसका बेटा घूम रहा था। उनकी दशा याद करके वीणा की आँखें नम हो गईं ।

उसने राजन्शी को कहा "थैंक्यू! बेटू! आज आपकी वजह से मम्मा को भी हैप्पीनेस मोमेंट मिल गया!"
"वेलकम मम्मा" राजन्शी की मीठी आवाज़ गूंजी।

वह मुस्कुराती हुई खाने के लिए कुछ बनाने किचन की तरफ जाने लगी। आज रह-रह कर उसकी आँखों के सामने उसका अपना अतीत घूम रहा था। एक पल वह अपनी अतीत को याद कर फिर से सिहर गई।

मेरे जीवन में अगर राजश्री जी ना आतीं तो शायद मैं भी इसी तरह दर दर भटक रही होती। सोचकर उसकी रूह काँप गई। और उसी के साथ राजश्री जी के प्रति उसके मन में बसी प्रेम और श्रद्धा और भी बढ़ गई। आखिर कौन है यह राजश्री? वीणा का इन से क्या संबंध है? वीणा के अतीत में क्या घटनाएं हुई ?और किस तरह व उनसे बचकर वर्तमान जीवन की ओर बढ़ पाई ? 

Divya joshi की अन्य किताबें

20
रचनाएँ
जीवन सारथि
0.0
समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग कर दिया गया वर्ग भी कैसे समाज के सहयोग से हाशिये से उठकर मुख्यधारा में शामिल हो सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करती, गंभीर बीमारियों से जूझते लोगों के प्रति हमारे अमानवीय व्यवहार को लक्षित करती, सुख- दुख, हास्य-मनोरंजन से रोचकता के गलियारों में घुमाती हुई, राजश्री,वीणा और शालिनी जैसे कईं संवेदनशील किरदारों की कहानी है यह! आशा है, कुछ सुप्त भावनाओं को जगाकर यह आपके हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ जाएगी! मुख्य पात्र राजश्री अन्य मुख्य पात्र वीणा और शालिनी इसके अतिरिक्त के सहायक पात्र रानी सुरेश विनोद श्रीधर डॉक्टर राजेश कहानी को रुचिपूर्ण बनाकर रखते हैं। कहानी का पहला दृश्य ईश्वर की महिमा अपरम्पार है! किस रूप में कब, कहाँ, किसे मिल जाएँ!!!  कहना मुश्किल है…! कुछ वर्ष पहले इसी विद्यालय में उसे भी तो ईश्वर के एक रूप के दर्शन हुए थे! राजन्शी के स्कूल की घंटी की आवाज़ ने, सोच में डूबी वीणा की तन्द्रा तोड़ी। इसी घंटी ने कुछ वर्ष पूर्व उसके जीवन की नई राह का शुभारम्भ किया था! आज उसी स्कूल के बाहर बैठी वह अपनी बेटी राजन्शी की छुट्टी होने का इंतज़ार कर रही थी। छुट्टी की घण्टी बजते एक हाथ थाम कर दोनो माँ बेटी चल पड़ीं । वीणा के विचारों की त्सुनामी अब भी सुर मिला रही थी उसके क़दमों की ताल से। ये विद्यालय उसके जीवन मे नींव का पत्थर साबित हुआ था। राजश्री को दूसरे शहर गए हुए तीन वर्ष हो चुके थे अब। लेकिन वीणा को वे आज भी भुलाये नहीं भूलतीं और न ही वह मन ही मन रोज़ उन्हें धन्यवाद देना भूलती है। उसके लिए राजश्री जी भगवान के समान थीं। आखिर वीणा को नयी ज़िन्दगी तो उन्होंने ही दी थी । कितने कष्टों से भरी थी उसके जीवन की राह! उस समय अगर वे नहीं होतीं तो वीणा आज भी उसी नर्क में घुट रही होती। उस दिन भी इसी तरह बजी स्कूल की घंटी ने ही तो जीवन बदला था उसका…! वरना आज भी वो इस स्कूल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का जीवन व्यतीत करती हुई, उस घर मे नर्क सी यातना भोगते हुए ही जी रही होती। कौन है वीणा क्या है उसका अतीत कैसे बदली राजश्री ने अनपढ़ वीणा की ज़िंदगी क्या है अन्य पात्रों की कहानी जानने के लिए पढ़ें जीवन सारथि।
1

जीवन सारथि भाग 1

2 अगस्त 2022
1
0
0

समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग क

2

जीवन सारथि भाग 2

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीणा अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए आई है और वहाँ वह अपने अतीत में खो जाती है इस स्कूल से उसकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। बेटी को लेकर वह मार्केट जाती है। वे दोनों खाना

3

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने पढ़ा वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जैस

4

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने सुना वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जै

5

जीवन सारथि भाग 5

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा गरीब परिवार में पली बढ़ी वीणा अपने अतीत को याद कर रही है जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए वह इस स्कूल में काम ढूंढ लेती है। स्कूल में उसकी मुलाकात राजश्री से होती है और उसके द्वारा बा

6

जीवन सारथि भाग 6

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री के साथ वीणा अपने जीवन की उधेड़बुन और अपनी आप बीती साझा करती है, जहाँ अनुभवी राजश्री उसकी समस्याओं को जानते हुए भी हर एक बात की पुष्टि खुद वीणा मुंह से करवाने की कोश

7

जवेवन सारथि भाग 7

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा वीणा अपने अतीत में राजश्री से हुई उसकी पहली मुलाकात की बातचीत याद कर रही होती है और और वर्तमान में अचानक भूख से व्याकुल हो राजन्शी थाली चम्मच बजाने लगती है अब आगे-राजन्शी की

8

जीवन सारथी भाग 8

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

9

जीवन सारथी भाग 9

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

10

जीवन सारथि भाग 10

2 अगस्त 2022
1
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा वीणा के घर के आसपास किसी व्यक्ति की परछाई उसे दिखाई देती है वीणा और राजन्शी डर जाते हैं राज श्री चोरी का इल्जाम लगाने वाले इस युवक को सुधरने का एक मौका देने के लिए अपना कार्ड

11

जीवन सारथि भाग 11

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में राजश्री सड़क पर मिली लड़की को अपने घर ले आती है घर आकर उसे सेटल होने का कुछ वक्त दे वह फोन चेक करती है वीना के 3 मिस्ड कॉल देख वह थोड़ा परेशान हो जाती है और तुरंत उसे फ़ोन लगती है अब आगे

12

जीवन सारथि भाग 12

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीना और राजश्री फ़ोन पर बात करती हैं। उधर राजश्री अपने साथ लेकर आई लड़की से बात करती है, जिसका नाम उसे रानी पता चलता है। अचानक बातचीत में वह पूछ बैठती है "आपने कैसे मुझ पर भरोसा क

13

जीवन सारथि भाग 13

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना राजश्री घर लाई लड़की रानी को 2 दिन आराम करने और सोचने की सलाह देती है कि वह क्या काम कर सकती है उसका सादापन संकोच विनम्रता सहनशीलता देख उसे वीना के साथ के दिन याद आ जाते हैं

14

जीवन सारथि भाग 14

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना वीणा के बारे में राजश्री का सिक्स्थ सेंस उसे विचलित कर देता है। और वीणा का घर न जानते हुए भी वह वहाँ पहुँच जाती है। उसकी स्थिति देख तुरन्त उसे अस्पताल ले जाती है जहां इलाज

15

जीवन सारथि 15

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा, रानी राजश्री और शालिनी का साथ पाकर खुश है। राजश्री घर मे बने अपने आफिस में रोज कुछ लोगों से मिलती है। वकील होने के नाते केस से जुड़ी औपचारिकताएँ और सामाजिक कार्यों से जुड़ी होन

16

जीवन सारथि भाग 16

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आने सुना राजश्री रितेश से मिलकर उसे ड्राइवर की जॉब दिलवाती है साथ ही उसके आफिस में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति से बातचीत कर उन्हें घर के अंदर लाकर नाश्ते के लिए बिठा किसी को फ

17

जीवन सारथि भाग 17

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री बुजुर्ग दंपत्ति को उनका घर दिलवाकर उनसे ढेर सारी दुआएँ और आशीष पाकर निकलती है और एक कैफ़े में जाकर बैठती है। जहाँ कोई व्यक्ति उसकी टेबल के पास आकर खड़ा होता है। मगर रा

18

जीवन सारथि भाग 18

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा, राजश्री टी ट्रीट कैफ़े में बैठी है, जहाँ एक व्यक्ति आकर खड़ा होता है और उससे बैठने की इजाज़त मांगता है, उस व्यक्ति से बात करने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है पर फिर भ

19

जीवन सारथि भाग 19

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा विनोद और राजश्री पति पत्नी हैं विनोद सुलह करने आया है मगर राजश्री इसके खिलाफ है दोनों के बीच तीखी बहस होती है। राजश्री उठकर कैफ़े से बाहर चली आती है। अब आगेराजश्री बेहद मज़बूत

20

जीवन सारथि भाग 20

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा विनोद से मुलाकात के बाद हर तरह से मज़बूत राजश्री भी कुछ पल के लिए अपने अतीत में पहुंच जाती है। सालों से दबा दर्द फिर बाहर आ उसे कचोटने लगता है। घर आकर चाय के साथ वह अपनी डायरी

---

किताब पढ़िए