नई दिल्ली: बीजेपी नेता विनय कटियार ने रविवार को राम मंदिर निर्माण के तीन फॉर्मूले बताए। उन्होंने कहा, "जिस तरह ढांचा गिराया गया, उसी तरह अयोध्या में मंदिर बनाया जाएगा। जो राम मंदिर निर्माण नहीं चाहते हैं, एक वर्ग विशेष के बारे में कहते हुए कटियार बोले कि वो अराजक हैं और देश को बर्बाद कर रहे हैं।' कटियार ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आई तो मंदिर निर्माण पूरी ताकत से होगा केवल बहुमत जरूरी है...
विनय कटियार ने कहा, "राम मंदिर बनाना है तो यूपी में बीजेपी की सरकार बनाना ज़रूरी है। तभी राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत होगा और पूरी ताकत से राम मंदिर का निर्माण हो सकेगा। उन्होनें बताया राम मंदिर तीन तरीकों से बन सकता है, पहला, अदालत के माध्यम से, दूसरा बातचीत और तीसरा संसद में कानून बनाकर।"
मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर बनेगा? इस सवाल के जवाब में कटियार ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में ही मंदिर बनेगा। राहुल को बताया बुझा हुआ दीपक, विनय कटियार ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से अलायंस करके गलती कर दी है। बोले- राहुल बुझा हुआ दीपक हैं। "जितनी सीटें सपा ने कांग्रेस को दी, उससे ज्यादा वो खुद जीत जाती। अखिलेश कह रहे हैं कि 300 सीटें जीतकर आएंगे, लेकिन अब वो डेढ़ सौ सीट भी जीत लें तो बड़ी बात है।"