नई दिल्लीः हरियाणा बोर्ड ने अक्षम्य अपराध कर डाला। एक छात्र को 10 वीं फेल दिखा दिया, बाद में वही छात्र पूरे सूबे का टॉपर निकला। महज साढ़े तीन घंटे में छात्र फेल से न केवल पॉस हुआ, बल्कि टॉपर हो गया। यह तब हुआ, जब परिवार की ओर से एतराज के बाद बोर्ड को अपनी गलती का एहसास हुआ। गलत सूची जारी कर अपनी फजीहत कराने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब मांफी मांग रहा है
क्या है मामला
हरियाणा 10वीं के टॉपर युद्धवीर को जिस सब्जेक्ट में 10 नंबर दिए गए उसमें उसके 100 नंबर आए थे। बोर्ड द्वारा जारी पहली लिस्ट में युद्धवीर के एक विषय में 10 नंबर दिखाए गए थे, जबकि अन्य विषयों में 98, 95, 90 और 91 अंक थे। इस गड़बड़ को युद्धवीर के परिजनों ने पकड़ लिया और बोर्ड कार्यालय फोन कर कहा कि जब अन्य विषयों में बच्चे के 90% से अधिक अंक हैं तो एक विषय में 10 अंक कैसे आए। बोर्ड ने जब युद्धवीर के नंबरों की फिर से जांच की तो गलती सामने आई और मात्र साढ़े तीन घंटे में युद्धवीर फेल से टॉपर बन गया। बोर्ड रिजल्ट के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे राज्य में टॉप करने वालों चेहरे मुरझा गए है। बोर्ड की पहली लिस्ट के मुताबिक अनुसार फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना की मोनिका 10वीं की टॉपर है जो अब 6वें स्थान पर पहुंच गईं। दोबारा जारी मैरिट लिस्ट के अनुसार सिरसा के युद्धवीर ने 499 नंबर लेकर टॉप किया है।