नई दिल्ली : रिलायंस जियो के आने के बाद देश की टेलीकॉम कंपनी आईडिया सेलुलर को बड़ा झटका लगा है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 385.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 91.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लगातार घाटे के मार झेल रही आईडिया की वोडाफोन के साथ मर्ज होने की चर्चा भी तेज होने लगी है।
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 6.9 फीसदी घटकर 8662.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 9300.2 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा 2416.7 करोड़ रुपये से घटकर 2165.4 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा मार्जिन 26 फीसदी से घटकर 25 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर प्रति मिनट वॉल्यूम रेट 33.1 पैसे से घटकर 29 पैसे रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का वॉल्यूम 195.5 अरब मिनट से बढ़कर 210 अरब मिनट रहा है।
तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर के कुल डाटा सब्सक्राइबर की संख्या 5.41 करोड़ से घटकर 4.6 करोड़ रही है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर की प्रति ग्राहक औसतन आय 130 रुपये से घटकर 111 रुपये रही है।