रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटर परीक्षा की कॉपियां घर में लिखी जा रही हैं. मामला बोकारो जिले के इंडस्ट्रियल स्कूल बालीडीह परीक्षा केंद्र का है. यह खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को एक युवक परीक्षा खत्म होने से महज 10 मिनट पहले दो उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराने के लिए केंद्र पर पहुंचा. लेकिन कुछ स्थानीय युवकों ने उसे सेंटर के बाहर ही पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की और मजिस्ट्रेट को सौंप दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
जैक ने सेंटर सुपरिंटें डेंट और वीक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, ये कॉपियां परीक्षा केंद्र के रूम नंबर 13 से बाहर ले जाई गई थी. यह विस्थापित मजदूर इंटर कॉलेज कनारी, पुक्काडीह (बोकारो) के स्टूडेंट की थी.
रेलवे क्वार्टर नंबर 99 में लिखी जाती थी कॉपियां
कुछ स्थानीय युवकों को सूचना मिली थी कि कॉपियां स्कूल से बाहर रही हैं. रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 99 में वह लिखी जाती है और फिर शाम में जमा कर दी जाती है. करीब दर्जनभर युवकों ने उसे घेरने का प्लान बताया. मंगलवार को शाम4:50 बजे प्रद्युम्न पांडेय नामक युवक जवाब लिखी कॉपी लेकर सेंटर के लिए निकला। तभी अविनाश सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने उसे घेर लिया। तलाशी ली. शर्ट के अंदर केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र और उत्तर लिखी कॉपियां मिली. कॉपी का नंबर 301808 (अमन कुमार) और 3011807 (सुष्मिता चौधरी) है. युवाओं ने प्रद्युम्न की जमकर पिटाई भी कर दी. इसके बाद सेंटर पर तैनात मजिस्ट्रेट को सौंप दिया गया.
गिरिडीह में प्रश्न पत्र हुआ वायरल
गिरिडीहमें परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले इंटर केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र वाट्सएप पर वायरल हो गया. जैक कार्यालय को भी इसकी सूचना मिली है. जैक के अनुसार के परीक्षार्थियों को 15 मिनट पहले पढ़ने के लिए प्रश्न पत्र दिए जाते हैं. इसी समय किसी ने मोबाइल से फोटो लेकर वायरल किया होगा.
हाई लेबल कमेटी करेगी जांच
सेंटर से उत्तर पुस्तिकाएं बाहर लिखे जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद तत्काल सेंटर सुपरिंटेंडेंट और जिस रूम से कॉपी बाहर जाती थी, उसमें गार्डिंग कर रहे शिक्षक को हटा दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए हाई लेबल कमेटी गठित की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.