नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च को ख़त्म हो गई लेकिन इस तिथि के बाद भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने नोट वापस नही कर पाए। इसमें ऐसे तमाम NRI भी हैं जो अब भी परेशान हैं, केंसर से जूझ रही ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया(OCI) कार्डधारी हरजोत कौर भी इनमे शामिल हैं। जो अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाली है।
हरजोत कौर के पास उनके 92000 हजार रूपये के पुराने नोट हैं। हरजोत ने अपनी याचिका में कहा है कि ''वह कैंसर की मरीज है'', और उनका इलाज़ चल रहा है। हरजोत के पासपोर्ट से साफ़ होता है कि ''नोटबंदी के बाद से 17 फरवरी 2017 तक वह अमेरिका में थी''।
उनका कहना है कि 'सरकार को NRIs के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, वह भी तब जब उनके पास OCI कार्ड हो। सरकार की ओर से ऐसा बर्ताव संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है।' यह कोई पहला मामला नही इससे पहले भी नोटबंदी के दौरान सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे कई जवानों के पैसे वापस नही हो पाए थे।