लखनऊ : मुलायम परिवार की दोनों बहुएं चुनावी मैदान में हैं. अपर्णा मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. मुलायम के बड़े बेटे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल हैं. डिम्पल कन्नौज से सांसद हैं. दोनों इस बार चुनावों का अहम चेहरा हैं. छोटी बहू अपर्णा यादव जहां लखनऊ कैंट से बीजेपी की रीता बहुगुणा को टक्कर दे रही हैं, वहीं उनकी जेठानी डिंपल सपा की कैंपेनिंग में जुटी हैं. अक्सर देवरानी-जेठानी में ज्वैलरी से लेकर इनकम तक का कॉम्पिटीशन देखने को मिलता है. बड़ी बहू डिम्पल 5 साल के पॉलिटिकल करियर के बावजूद अपर्णा से कई मामलों में पीछे हैं. कुल संपत्ति में तो डिंपल हावी हैं, लेकिन महिलाओं की पहली पसंद ज्वैलरी में अपर्णा बाजी मार गई हैं.
इनकी संपत्ति की बात करें तो जिक्र उनके पतियों के खातों का भी ही जाता है. इनके पैसे और प्रॉपर्टी पर एक रिपोर्ट.
बैंक बैलेंस में अपर्णा आगे और ज्वैलरी डिंपल से 3 गुना ज्यादा है.
*अपर्णा यादव पहली बार चुनाव लड़ रही हैं..
*अपर्णा यादव ने 2017 यूपी चुनाव के लिए दायर किए हलफनामे में 1.88 करोड़ रुपए की ज्वैलरी दिखाई है।
* खुद के 2 खेत हैं, जो कि 2015-16 में महोबा में खरीदे. इनकी कीमत 12.5 लाख रुपए है. साथ ही पति के पास 45 लाख रुपए के 2 खेत हैं.
*3.41 करोड़ जो कि 6 कंपनियों में हैं पति प्रतीक ने म्यूचुल फंड्स और शेयर में इन्वेस्ट किया हैं 2 लाख रुपए बंऊरी फाऊंडेसन में.
*5.8 करोड़, 5बैंक खाते, बैंक ऑफ बड़ौदा में 22 लाख एफडी है और 53 लाख की सेविंग्स है. पति के 6 अकाउंट्स में 4.58 करोड़.
* 5.6 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग, अपर्णाकी खुद की कोई कमर्शियल बिल्डिंग नहीं है. उन्होंने पति की दो बिल्डिंग्स की डीटेल्स शो की हैं. एक की कीमत 2.5 करोड़ है, दूसरी अंडर-कन्सट्रक्शन है. जिसकी कीमत 3.1 करोड़ है. 10 लाख रुपए का बंगला, प्रतीक यादव का महात्मा गांधी मार्ग पर 10 लाख रुपए का बंगला है.
डिंपल कुल संपत्ति में अर्पणा से आगे..
photo courtesy: Rajwant Rawant
डिंपल यादव ने पहली बार 2012 में चुनाव लड़ा था.
* डिंपल द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में कुल 59 लाख रुपए की ज्वैलरी दर्ज थी.
*डिंपल के पास खुद के कोई खेत नहीं हैं। एफिडेविट में पति अखिलेश के खेत दिखाए हैं। अखिलेश के इटावा में 7.9 करोड़ के खेत हैं.
*4.4 लाख, शेयरमें इंवेस्ट किए हैं। अनुराग ऑटो के 4 लाख 40 हजार के शेयर हैं। पति के पास इसी कंपनी के 2.62 लाख के शेयर हैं.
*2.4 करोड़, 12बैंक अकाउंट्स, 41 लाख आईसीआईसीआई में जमा। अखिलेश के 10 अकाउंट्स हैं जिनमें FD और सेविंग्स हैं.
पजेरो (20 लाख), डिंपलने एफिडेविट में सिर्फ एक पजेरो कार दिखाई है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। यह उनके पति के नाम से है.
*6.8 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग, डिंपलने पति के साथ पार्टनरशिप में दिसंबर 1999 में लखनऊ के दिलकुशा एमजी रोड पर बिल्डिंग खरीदी थी. 2014 के एफिडेविट में इसकी कुल कीमत 6.8 करोड़ शो की गई है.
*6.9करोड़ का बंगला, डिंपलने अखिलेश के साथ 2005 में लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर 6.9 करोड़ का बंगला खरीदा था.