नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी. जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने दिया जितिन प्रसाद और इमरान मसूद
आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन बीजेपी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के कारण विवादों में रहे इमरान मसूद नकुड़ सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद तिलहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में शामिल अन्य नामों में मुकेश चौधरी देवबंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि प्रदीप माथुर को मथुरा सीट से उतारा गया है.
कांग्रेस से सपा ने किया गठबंधन
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चुनाव पूर्व गठबंधन किया, जिससे पंद्रह साल बाद बीजेपी के यूपी में सत्ता में आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत एक समय धूमिल होती प्रतीत हुई थी, लेकिन आज अंतत: इस गठबंधन को अमली जामा पहना दिया गया. जिसके मुताबिक एसपी 298 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, जबकि कांग्रेस बाकी बची 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
अमर पाल बने साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार
यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने आज 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इस लिस्ट में जहां तिल्हर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को तो वहीं नकुड़ सीट विवादित नेता इमरान मसूद को टिकट दिया गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची में बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक अमर पाल शर्मा को साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
यूपी में कांग्रेस की 27 साल बाद जगी उम्मीद
मालूम हो कि कांग्रेस यूपी में 27 साल बाद सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में रविवार को क्रांगेस ने 298+105 सीटों के फॉर्मूले के तहत उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा की. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे. तमाम सन्देहों को समाप्त करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव पूर्व गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया. राजनीति क परिस्थतियों की मजबूरी के चलते दोनों पार्टियों को एक ही नौका पर सवार होना पड़ा ताकि राज्य में 15 साल से सत्ता से बाहर रही बीजेपी की वापसी को रोका जा सके.
रालोद से गठबंधन नहीं करना चाहती थी सपा
कांग्रेस इस गठबंधन में अजीत सिंह नीत आरएलडी को भी शामिल करने को उत्सुक थी, किन्तु एसपी इसके लिए राजी नहीं थी. सपा ने कहा कि वह आरएलडी को सीट देने को तैयार नहीं है और यदि कांग्रेस उसे साथ लेकर चलना चाहती है तो वह अपने हिस्से की कुछ सीटें उसको दे सकती है.