जमशेदपुर : पिनाकी चौधरी अपनी पत्नी सोनाली चौधरी (35) और पुत्री पत्र लेख ा चौधरी (6) प्रज्ञा चौधरी(2) के साथ कार (डब्ल्यूबी06-5401) से कोलकाता से जमशेदपूर लौट रहे थे. इसी बीच अचानक धूल उड़ने से उनकी कार जयरामडीह के निकट फोरलेन सड़क निर्माण के लिए रखे गए बड़े आकार के सीमेंट के बने ह्यूम पाइप से टकराकर गड्ढे में जा गिरी. इससे मौके पर ही मां सोनाली चौधरी की मौत हो गई.
उठो मां चलो घर , यहां क्यों सोई हो.
अस्पताल के ओपीडी के बाहर सोनाली महिला के शव के पास बैठी उसकी 6 साल की बेटी पत्रलेखा रोते हुए बोल रही थी. कि उठो मां चलो घर , यहां क्यों सोई हो. उसके क्रंदन से अस्पताल के कर्मचारियों तथा आसपास के लोगों की आंखें बी नम हो गईं. दो साल की प्रज्ञा अपनी बहन को रोते हुए एकटक देख रही थी. कुछ देर बाद अस्पताल के कर्मचारी उसे शव के पास से हटाकर दूसरे स्थान पर ले गए. बच्चों को घटना से उबारने के लिए डाक्टर मोबाइल पर वीडियो गेम खेल ावाते रहे. पिनाकी चौधरी सुबह कोलकाता से हंसते-खेलते पत्नी तथा दोनों बच्चों को लेकर निकले थे. उन्हें क्या पता था कि मंजिल पहुंचने से पूर्व ही उनकी पत्नी की मौत हो जाएगी.