इंदौर : शुक्रवार को मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र बॅार्डर पर पुलिस को चेकिगं के दौरान एक कार से इतने 1000 -1000 के नोट मिले कि सुबह तक गीनते रहे . शक के चलते कार की तलाशी में तीन सूटकेस नोट मिलने पर हडकंप मच गया. जिस शख्स से नोटों को बरामद किया गया है वह खुद को कारोबारी बता रहा है.
कार से मिले 4 करोड़ के 1000 नोट
सुत्रो कि माने तो शाम 6.30 बजे अंतुली फाटे के नजदीक पुलिस जवान ने एक कार को रोका . चेकिंग के दौरान मालिक शब्बीर ने पुलिस को बताया कि वह एक कोरोबारी है और इन सुटकेस में रुपए ले कर बैंक जा रहा है. लेकिन तीनों सूटकेस में 4 करोड़ के नोट मिले जिसकी वज़ह से इनकम टैक्स विभाग जांच कर रही है.
कार में शब्बीर , उसकी बहू और बेटी थी
बुरहानपुर एसपी अनिल सिंह कुशवाह ने मीडिया को बताया कि नेपानगर में असेंबली बाई इलेक्शन हैं. इसलिए बॉर्डर पर सख्त चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कार चेक किया गया तो इतनी बड़ी रकम निकली. इस दौरान कार में शब्बीर , उसकी बहू और बेटी थी . नोटों की बरामदगी के बाद संबंधित व्यक्ति और कार को शाहपुर थाने लाया गया . अनिल सिंह ने कहा कि नोटों के बंद होने के बाद इस तरह बड़े पैमाने पर करंसी ले जाना शक के दायरे में आता है. इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है, वह इसकी जांच कर रहा है