पटना / नई दिल्ली : हत्या और किडनैपिंग जैसे 45 केस में आरोपी शहाबुद्दीन 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ चलता था लेकिन आज रात शहाबुद्दीन को कैदी वैन में सवार कर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. सबकुछ बदला बदला सा था. आगे पीछे समर्थकों के काफिले की जगह एसटीएफ का कारवां चल रहा था शहाबुद्दीन के समर्थकों को चकमा देने के लिए एसटीएफ ने अचानक रूट भी बदल दिया था.
48 बर्थ रिजवेशन कराया गया था लेकिन प्रशासन ने थमाया जनरल टिकट
पटना से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से तिहाड़ जाने के सहाबुद्धिन के लिए 48 बर्थ का रिजर्वेशन कराया गया था लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर शहाबुद्दीन जनरल टिकट पर सफर कर रहे थे. टिकट चेकिंग के दौरान जब शहाबुद्दीन के पास टीटीई पहुंचे तो उनसे रिजर्वेशन टिकट मांगी गई.
450 रुपए का लगाया गया जुर्माना
बिना रिजर्वेशन के सफर करने के कारण टीटीई ने मौके पर सहाबुद्धिन को जुर्माना की रसीद थमाई. सहाबुद्दिन पर रेलवे नियमों के तहत 450 रुपए का जुर्माना किया गया. . इधर जुर्माने की राशि शहाबुद्दीन ने दी या प्रशासन ने इसे लेकर कोई भी बोलने से बचता रहा. हालांकि राजेन्द्रनगर के टिकट काउंटर से शहाबुद्दीन के लिए जनरल टिकट की खरीद प्रशासन के द्वारा ही की गई थी.बता दें सुरक्षा को लेकर प्रशासन इस कदर सतर्क रहा कि पटना से मुगलसराय के बीच शहाबुद्दीन का बर्थ दो बार बदला गया।