इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली: क्या कोई किसी के कहने पर किसी की हत्या कर सकता है वो भी उसकी जिसके साथ आपने सात फेरे लिए हों. लेकिन ऐसा हुआ है. बिहार के कटिहार जिले के साहपुर गांव में जहां एक पति ने पत्नी के कहने पर पहली पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी पति और उसकी दूसरी पत्नी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अब जांच में जुट गई है.
क्यों की हत्या
पुलिस को आरोपी पति सुभाष ने खुद अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि दो शादी करने के कारण अक्सर दोनों पत्नी के बीच झगड़े की वजह से वह तनाव में रहता था. जिसकी वजह से उसने ऐसा किया.
यह हत्या सोमवार की देर रात हुई बताया जा रहा है कि सुभाष ने दूसरी पत्नी के भड़काने पर पहली पत्नी माधुरी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस कांड से जुड़े हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.