रांची : गढ़वा जिले में बनाचल डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में 19 साल की छात्रा की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. छात्रा का शव हॉस्टल कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था. उसका चेहरा प्लास्टिक से बंधा हुआ था . वह कमरा नंबर 18 में रहती थी. इसकी सूचना पाकर पुलिस जब पहुंची तो देखा कि लड़की के चेहरे और गले तक प्लास्टिक बंधा हुआ था. गले में चुन्नी लिपटी थी , बेड में कंबल से ढंकी हुई थी उसकी लाश, इसे देख पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल पर जांच कर रही है.
एक रात पहले हुई थी रैंगिंग
लड़की फर्स्ट इयर की स्टूडेंट थी. वह बोकारो के चास की रहने वाली थी. फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट का नाम सोनाली है. पुलिस हॉस्टल की लड़कियों से पूछताछ कर रही है . सोनाली की रुम पार्टनर पूजा ने बताय कि सोमवार सुबह दस बजे उसे क्लास के लिए तैयार होने को कहा थ . सोनाली ने पेट दर्द की बात कहकर क्लास जाने से मना कर दिया. क्लास खत्म होने पर मैं एक और लड़की के साथ उसके कमरे के बाहर 1.40 बजे पहुची तो दरवाजा बंद था. खोला तो सोनाली बेड पर कंबल ओढ़े थी. कंबल हटाया तो सोनाली के चेहरे पर प्लास्टिक तथा गले मेंदुपट्टा बंदा थ. सोनाली के छोटे भाई शुभम ने बताया कि रविवार रात फोन पर दीदी से बात हुई थी . उसने बताया था कि रैंगिंग हुई हैं. पुलिस ने डेंटल कॉलेज के हॉस्टल वार्डन से भी पूछताछ की है
लिखा है सुसाइड नोट में
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में लड़की ने लिखा है कि वह बहुत अकेली है. मम्मी-पापा को उसने सॉरी भी लिखा है. लड़की ने लिखा है कि मेरी बॉडी लेने यहां किसी को न आना पड़ा. मेरी बॉडी घर पहुंच जाए. हंसता दिखने वाला चेहरा हमेशा खुश नहीं होता. मैं बेहद अकेली हूं.