दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ है जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया, जिसके चलते इतना नुकसान हुआ है हमला करने के बाद आतंकवादी फरार हो गए. फरार आतंकवादियों की तलाश के लिए सेना बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है.
सीआरपीएफ के आईजी (ऑपरेशन) ने कहा कि सेना ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन घटना की जगह आम लोगों की मौजूदगी थी इसलिए सुरक्षाबल खुलकर गोलीबारी नहीं कर पाए. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई पर आतंकवादियों को भागना पड़ा. सेना इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.