नई दिल्ली: बुधवार को जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर में सोशल साइट्स पर बैन लगा दिया है. ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्एप समेत 20 से ज्यादा सोशल साइट्स के इस्तेमाल पर सरकार ने रोक लगा दी है. ये पाबंदी अगला आदेश आने तक एक महीने के लिए जारी रहेगी. घाटी में ऐसा पहली बार हुआ है कि सोशल साइट्स पर पाबंदी लगाई गई है. पहले कई मौकों पर इंटरनेट पर रोक लगी है.
इन सोशल साइट्स पर पाबंदी
Facebook, Twitter, Whatsapp, QQ, WeChat, Ozone, Tumblr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reditt, Snapfish, YouTube, Vine, Xanga, Flickr
गृह विभाग ने कश्मीर सरकार के अपने आदेश में कहा है, 'जनहित में लिए गए फैसले के तहत ये वेबसाइट कश्मीर में नहीं खुलेंगी. अगला आदेश आने तक यह पाबंदी एक महीने तक रहेगी.' आदेश में कहा गया है कि घाटी में शांति भंग करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का लगातार गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में राज्य में शांति कायम करने के लिए इन पर पाबंदी लगाई गई है.
पिछले एक महीने से कश्मीर घाटी में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पत्थरबाजों में अब स्कूल के छात्र भी सामने आने लगे हैं. सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसी भी खबरें आईं कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया. साथ ही सोशल मीडिया पर आतंकियों के वीडियो भी अक्सर सामने आते रहते हैं.
बता दें कश्मीर घाटी में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली आकर पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. महबूबा मुफ्ती ने मुलाकात के बाद कहा था कि हालात पर काबू करने में तीन महीने का वक्त लग सकता है.