नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति में कमजोर करने के लिए विरोधी उनकी चरित्र हत्या में जुट गए हैं। इसके लिए उनके पुराने सहयोगी रहे एक पत्रकार कपिल बजाज का पांच अक्टूबर को ब्लॉग पर लिखा आर्टिकल वायरल किया जा रहा, जिसमें बजाज ने केजरीवाल के साथ एनजीओ में काम करने वाली 16 साल छोटी सहयोगी लड़की से अंतरंग संबंध का आरोप मढ़ा है। बजाज का दावा है कि आठ साल पहले केरल दौरे पर यह लड़की केजरीवाल को आलू कहकर चिढ़ाती थी। उनके साथ कमरे में उन्होंने देखा था। अब यह लड़की दिल्ली सरकार में एक अहम पद पर है। ब्लॉग में कपिल बजाज ने पहचान छुपाते हुए लड़की को शिल्पा नाम से संबोधित किया है।
केजरीवाल के विरोधी इस ब्लॉग के आधार पर कुछ खबरों को सोशल मीडिया पर हवा दे रहे। आम आदमी पार्टी नेता इन सब बातों को बेबुनियाद और घटिया राजनीति करार देते हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल की जिस तरह से लोकप्रियता बढ़ रही है, उससे भाजपा और कांग्रेस नेता अब उन पर कीचड़ उछालकर चरित्र हत्या की कोशिश कर रहे हैं। सब जानते हैं कि केजरीवाल का क्या चरित्र है, इसी चरित्र के बलबूते उन्होंने भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों को धूल चटाकर दिल्ली की सत्ता हासिल की। अगर केजरीवाल चरित्र के कमजोर होते तो राजनीति में अब तक टिकना मुश्किल होता।
क्या दावा किया है कपिल बजाज ने
कपिल बजाज ने थिंकिंग थ्रू नामक अपने ब्लाग पर लिखा है कि बिजनेस टुडे पत्रिका में काम करने के दौरान वे 2007 में केजरीवाल से जुड़े। उनके काम से प्रभावित होकर कपिल अक्तूबर 2008 में केजरीवाल की टीम से जुड़ गए। केजरीवाल की टीम में उस वक्त केजरीवाल, वकील दिव्य ज्योति और महिला संतोष सहीं। केजरीवाल ने अपनी टीम के साथ अमेरिका की इंडिया फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से फंडिंग पाकर लोकल सेल्फ गवर्नमेंट नामक मिशन शुरू किया। इस टीम में बाद में एक 20 साल की लड़की भी जुड़ी।
16 साल छोटी लड़की संग थी इन्फॉर्मल रिलेशनशिप
बजाज ने लड़की की पहचान छुपाने के लिए शिल्पा नाम दिया। कहा कि शिल्पा भले ही 16 साल केजरीवाल से छोटी थी मगर उनके साथ मजाक करती थी। मानो बराबर का दोस्त मानती हो। अक्सर उन्हें निकनेम आलू कहकर पुकारती थी। जबकि दूसरे लोग केजरीवाल के साथ किसी तरह की मजाक की हिम्मत नहीं जुटाते थे।
एक कमरे में मिले केजरीवाल
कपिल बजाज ने ब्लॉग में अरविंद केजरीवाल के केरल प्रवास के दौरान एक घटना का जिक्र किया है। कहा है कि टीम तिरुवंतपुरम के सरकारी गेस्ट हाउस में रुकी थी। शिल्पा, मुझे और केजरीवाल को अलग-अलग कमरा मिला। कई बार हमने देखा कि शिल्पा नाइट ड्रेस में अनौपचारिक तरीके से केजरीवाल के साथ गेस्ट हाउस के आसपास टहलतीं थी। इससे दोनों के बीच इन्फॉर्मल रिलेशन का पता चलता था। बजाज के मुताबिक 18 नवंबर 2000 को केजरीवाल से मिलने के लिए उनके कमरे की तरफ गए। दरवाजा नॉक करते ही केजरीवाल ने लड़की को छुपा दिया, फिर सोने का बहाना बनाकर काफी देर बाद दरवाजा खोला। बजाज के मुताबिक इससे पहले वह लड़की की झलक देख चुके थे। फिर केजरीवाल ने शंका दूर करने के लिए बजाज से कहा कि शिल्पा कहां है...। बजाज के मुताबिक शिल्पा आलमारी के पास छुप गई थी।
बजाज ने गर्भवती बीवी को फोन कर वाकया बताया
कपिल बजाज ने कहा कि मैं यह सब देखकर निराश हुआ। कि दुनिया में जिस पर हम भरोसा करते हैं, वह भी चाल-चरित्र से कमजोर मिलता है। इस पर हमने गर्भवती बीवी को फोन कर पूरा वाकया बताया। फिर केजरीवाल से बीवी की बीमारी का बहाना बनाकर उन्हें छोड़कर चला आया।