जालंधर : दिल्ली के मठिया महल हलके से विधायक व पूर्व मंत्री असीम अहमद खान ने आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए है. असीम अहमद ने आरोप लगाया है कि पांच करोड़ रुपये न दे पाने की वजह से मुझे मंत्री पद से हटाया गया. ये बाद अहमद खान गुरुवार को जालंधर में पत्रकारों से बातचीत में कही.
दिल्ली विधानसभा मे विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आज ट्वीट कर केजरीवाल से पूछा, केजरीवाल अपने पूर्व मिनिस्टर के आरोपो पर शांत क्यो है.
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वह 10 माह तक फूड व सिविल सप्लाई, जंगलात, पर्यावरण व चुनाव संबंधी मामलों के मंत्री रहे. इसके बाद केजरीवाल ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग कर दी. पैसे न देने पर मंत्री से पद से हटा दिया.
यही नहीं, केजरीवाल ने उनके घर बदमाशों को भेजकर उनके बच्चों की फोटो खींचकर उन्हें वाट्सअप पर दिखाई व उनकी फर्जी फिल्म भी बना ली. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक उन्हें दिल्ली सचिवालय में बंधक बनाकर रखा.
अहमद खान ने कहा कि सिख भावनाओं की कद्र करने का दावा करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी सिख विधायक को मंत्री पद नहीं दिया है. दिल्ली की जनता का सरकार से मोहभंग हो चुका है, यही कारण है कि निगम चुनावों में 13 में से केवल पांच पर ही आप पार्टी जीत हासिल कर सकी है.