लखनऊ : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. हालांकि पत्रकारों ने जब उनसे तीन तलाक के मुद्दे पर सवाल किया, तो इस पर कोर्ट का हवाला देकर वह सवाल टाल गए हैं.
जनता का जबरदस्त समर्थन बीजेपी को
राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि लोग बीजेपी को एक मजूबत विकल्प की तरह देख रहे हैं. लोगों को बीजेपी सरकार के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है और वे बीजेपी को यहां पूर्ण बहुमत देंगे. यूपी में शनिवार को पहले चरण का मतदान होना है और इस बाबत राजनाथ सिंह कहते हैं, 'मैंने यूपी के जान बहुल इलाके का गहन दौरा किया है और वहां हमारे लिए जबरदस्त समर्थन हैं. हमारे विरोधी वहां झूठी अफवाहें फैला रहे हैं.'
सपा-कांग्रेस को नाकाम बताया
यूपी चुनावों में कमल को रौंदने के मकसद से बने सपा कांग्रेस के गठबंधन पर राजनाथ ने एक बार फिर दोनों पार्टियों को नाकाम करार देते हुए कहा कि माइनस और माइनस जुड़कर हमेशा माइनस में ही रहते हैं. उन्होंने कहा, 'लोग सपा-कांग्रेस सरकार की तुलना बीजेपी के किए कार्यों से करते हैं और जानते हैं बीजेपी उन्हें अच्छा प्रशासन मुहैया कराएगा.'
राजनाथ ने बीएसपी को किया ख़ारिज
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने इन चुनावों में बीएसपी को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, बीएसपी इस बार के चुनाव में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. वहीं पत्रकारों ने जब ट्रिपल तलाक को लेकर सवाल किया तो राजनाथ ने इसे टालते हुए अंदाज में कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में लंबित है ऐसे में इस पर बोलना उचित नहीं.