नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस को लेकर पंजाब के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने गुरुवार को एक विवादास्पद बयान दे दिया. जिसके बाद अब उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है. उन्होनें नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा कि मां का मुजरा क्या सड़कों पर करवाएंगे या घर के अंदर.
दरअसल, पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनसे सवाल किया गया कि जो नवजोत सिंह सिद्धू एक वक्त पहले बीजेपी को अपनी मां बताते थे, आज वो कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस को अपनी मां बता रहे हैं. इस सवाल के जवाब में विजय सांपला ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस को कौशल्या मां बता रहे हैं, लेकिन कुछ साल पहले वो इसी कौशल्या मां को मुन्नी बाई और शीला की जवानी से भी बदनाम बता चुके हैं, तो अब ये नवजोत सिंह सिद्धू ही बता पाएंगे कि वह इस मुन्नी और शीला जैसी मां का मुजरा क्या सड़कों पर करवाएंगे या घर के अंदर.
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही राजनीति क हलकों में सबसे बड़ा सवाल यही उछला कि बीजेपी से इस्तीफा देकर उसके राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी अगली राजनीतिक पारी किस पार्टी के साथ शुरू करेंगे. पहले उनके आम आदमी पार्टी में जाने के कयास लगे, फिर वे अपनी अलग टीम बनाते नजर आए और आखिरकार उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस में एंट्री ने सबसे ज्यादा नुकसान शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को पहुंचाया है.