दिल्ली : स्पाइसजेट ने बुधवार को एक खास ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर को उन्होंने 'लकी 7 सेल' का नाम दिया है, जिसके तहत कम से कम 777 रुपए में हवाई यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है. यहां दिलचस्प बात यह है कि इस किराए में सभी टैक्स भी शामिल हैं.
स्पाइसजेट की यह सेल 22 फरवरी से शुरू हुई है, जो 25 फरवरी तक चलेगी. अगर आप भी इस इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो 25 फरवरी से पहले-पहले अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इस ऑफर के तहत टिकट बुक कराने पर आप 9 मार्च 2017 से लेकर 13 अप्रैल 2017 के बीच यात्रा कर सकते हैं.
स्पाइसजेट की तरफ से दिया जा रहा यह ऑफर सिर्फ एक तरफ के किराए के लिए है. दूसरी तरफ का टिकट बुक कराने पर इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही यह ऑफर सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए है, ना कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए.
स्पाइसजेट ने यह भी कहा है कि इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकटों को कैंसिल भी कराया जा सकता है, लेकिन ग्राहकों को दिया जाने वाले रिफंड कुछ टैक्स काटने के बाद दिया जाएगा. हालांकि, अगर आप इस ऑफर का फायदा ग्रुप बुकिंग के लिए लेना चाहेंगे तो ऐसा नहीं कर सकेंगे.
स्पाइसजेट एयरलाइन का यह ऑफर उन लोगों के लिए खासतौर पर बहुत फायदे का सौदा है, जो लोग होली के मौके पर अपने घर जाना चाहते हैं. कंपनी नए साल में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही है, जिसके चलते भी यह ऑफर दिए जा रहे हैं. आईएटीआईए के मुताबिक साल 2016 में भारतीय एविएशन क्षेत्र में घरेलू हवाई यात्रा में 23.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई थी.