नई दिल्ली: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरूवार को अंबाला में ’नायक’ की भूमिका में नजर आए। जनता दरबार में मौजूद लोगों ने एसडीओ कुलदीप की शिकायत की तो, विज ने बगैर देर किये उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि एसडीओ के खिलाफ विज को लगातार शिकायतें मिल रही थी। मंत्री जी ने लोगों की समस्याओं को सुना और फिर उन्हें मौके पर उपस्थित अधिकारियों से दूर करने के लिये कहा।
पिछले दो सप्ताह से लगा रहा हैं जनता दरबार
पिछले दो सप्ताह से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगा रहे है जिसमे लोगों की समस्याएं सुन कर मौके पर हल करने के आदेश अधिकारियों को देते है लेकिन आज अम्बाला में दो मंत्रियों के दरबार थे इसीलिए आज कुछ कम अधिकारी दरबार में पहुंचे जिस कारण ज्यादातर समस्याएं अगले सप्ताह के लिए रख ली गई।
अनिल विज का बयान
अनिल विज ने बताया कि वे हर सप्ताह यहां पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठते है लेकिन आज ग्रेवेनसिंग की भी मीटिंग है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। विज ने माना की अगर अधिकारी यहां पर होते तो सभी समस्याओं को समाधान साथ-साथ हो जाता। एसडीओ को सस्पेंड करने पर विज ने कहा कि इस एसडीओ की हर सप्ताह शिकायत आती है। ये लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता इसलिए मैंने इसे सस्पेंड कर दिया।