हर दिन एक ही ढर्रे के बीच झूलती जिंदगी से जब मन ऊबने लगता है तो मन को कुछ सुकूं भरे पलों की तलाश रहती है। इसके लिए मैं यात्राओं को सबसे अच्छा विकल्प समझती हूँ, जो थके-हारे मन और दिल को तरोताजगी से भर लेते हैं। इन यात्राओं के दौरान हमें घर से बाहर बहुत कुछ देखने को ही नहीं मिलता, अपितु बहुत कुछ सीखने-समझने का अवसर भी मिलता है। प्रस्तुत पुस्तक मेरी यात्राओं का संकलन है, जिन्हें पढ़कर मुझे विश्वास है कि पाठक भी इन यात्रा वृत्तांतों को पढ़ते-पढ़ते मेरे साथ हो चलेंगे।
421 फ़ॉलोअर्स
21 किताबें