योगगुरु और प्रतिद्वंद्वी व्यवसायियों को शीर्षासन करने को मजबूर कर देने वाले स्वामी रामदेव ने आज राजधानी दिल्ली में कहा कि खेलों को प्रमोट करने के लिए सलमान जैसी हस्तियों का आगे आना खेलों के भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इस तरह के फैसलों से खिलाडि़यों का आत्मबल कमजोर होता है।
नई दिल्ली: बाॅलीवुड के 'दबंग' खान सलमान को रियो ओलंपिक का ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद लगातार इस निर्णय को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ज्यादातर खिलाडि़यों का मानना है कि यह फैसला गलत है। उनका तर्क है कि जब खिलाडि़यों को बाॅलीवुड की किसी फिल्म का एंबेसडर नहीं बनाया जाता तो फिर खेलों के दूत के तौर पर बाॅलीवुड हस्तियों का नाम आगे करने को सही कैसे ठहराया जा सकता है? इस बाबत योगगुरु और प्रतिद्वंद्वी व्यवसायियों को शीर्षासन करने को मजबूर कर देने वाले स्वामी रामदेव ने आज राजधानी दिल्ली में कहा कि खेलों को प्रमोट करने के लिए सलमान जैसी हस्तियों का आगे आना खेलों के भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इस तरह के फैसलों से खिलाडि़यों का आत्मबल कमजोर होता है।
'बाॅलीवुड हस्तियों का खेलों को बढ़ाने के लिए आगे आना बेहतर लेकिन खिलाडि़यों को आगे लाने की हो पहल'