नई दिल्लीः डी-कंपनी पर लंबे अरसे बाद किसी रिपोर्टर की स्टोरी ने सनसनी फैलाई है। सीएनएन-नेटवर्क 18 के इनवेस्टीगेशन एडिटर मनोज गुप्ता ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए फोन पर दाऊद इंब्राहिम से बात करने में सफलता हासिल की। जिससे साबित हो गया कि दाऊद कराची में ही निवास कर रहा है। जबकि पाकिस्तान हमेशा यह बात नकारता रहा है। भारत ही नहीं अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों का भी मोस्टवाइंडेट दाऊद के बारे में फिलहाल की सबसे बड़ी ब्रेकिंग है।
दाऊद ने बताई बीमारी की बात
एडिटर मनोज गुप्ता ने जब दाऊद से पूछा कि- आपकी सेहत को लेकर दुनियाभर की मीडिया में अलग-अलग तरह की बातें कही जा रहीं थीं। कोई कह रहा था कि हार्टअटैक आया किसी ने गैंगरीन की बीमारी बताई। बातचीत में दाऊद ने खुद माना कि उसे न ही हार्ट अटैक आया था और न ही उसे गैंगरीन जैसी कोई बीमारी है। उसने कहा कि एक बार उसका बस ब्लड प्रेशर बढ़ गया था।
जानिए, क्यों स्टोरी देरी से हुई ब्रेक मनोज गुप्ता ने दाऊद इब्राहिम से मई में ही बात की थी। मगर तब संशय था कि फोन पर बात कर रहा व्यक्ति दाऊद ही है या कोई और। दाऊद की आवाज को उन लोगों के बीच भी पुख्ता करवाया गया जो पिछले कई सालों से मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन को ट्रैक कर रहे हैं। इसके बाद इस बातचीत के ऑडियो की पूरी जांच की गई। दो महीने तक जांच होने के बाद जब ये पुख्ता हो गया कि फोन ऑडियो में आवाज दाऊद इब्राहिम की ही है, तब इस बात का खुलासा चैनल ने सार्वजनिक कियाऽ
यूं रिपोर्टर से हुई बातचीत के कुछ अंश
मनोज-हैलो-दाऊद साब... दाऊद-आप कौन मनोज-दिस इज मनोज गुप्ता फ्राम सीएनएन नेटवर्क-18
फोन कट---
मनोज-हैलो...दाऊद साब जावेद मोटानी-आपको क्या लगता है कि फोन पर ही दाऊद सीधे बातचीत के लिए आ सकते हैं, आपको इतना समझदार तो होना चाहिए...। (उधर से दाऊद का खास जावेद मोटानी लाइन पर) मनोज गुप्ता-सर कैमरा भेज दूं इंटरव्यू के लिए मोटानी-नंबर अपना दो, तब बात हो पाएगी मनोज-हैलो दाउद साब दाऊद-हां, बोल-बोल मनोज-सर इंटरव्यू के लिए एक बार मिल लीजिए दाऊद-ओके मिल लेते हैं मनोज-कब दाऊद-एनीटाइम