दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अरविंद केजरीवाल के सबसे खास कहे जाने वाले सत्येंद्र जैन पर मंगलवार की सुबह CBI ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. CBI सूत्रों ने इंडिया संवाद को बताया कि पहली नजर में सत्येंद्र जैन के खिलाफ करोड़ो रू के हवाला कारोबार के सबूत मिले थे.
जिसके आधार पर CBI ने प्रारंभिक जांच दर्ज की है. CBI सूत्रों ने कहा है कि कोलकाता के 3 हवाला व्यापार ियों के जरिये सत्येंद्र जैन ने 2010 में 11.78 करोड़ और सरकार मे आने के बाद 4.63 करोड़ रू हवाला के जिरिये कमाये है.
काली कमाई के तकरीबन 27.69 करोड़ की रकम से सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कृषि भूमि ली और बाद में इसी कृषि भूमि को रहायशी जमीन में बदलवाकर और भी बारे न्यारे किये. CBI का कहना है कि सत्येंद्र जैन की 4 कंपनियों के नाम सामने आए है. जिसमे इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फो सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन और मंगलायतन कंपनिया है. इन चारों कंपनियो में सत्येंद्र जैन लंबे समय तक हिस्सेदार रहे है.
हालांकि जैन खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं. केजरीवाल सरकार के इस वरिष्ठ मंत्री का कहना है कि हवाला कारोबारियों से उनका कोई नाता नहीं और इस मामले में उन्हें आरोपी नहीं, बल्कि गवाह के रूप में बुलाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों की जांच में उनका नाम सामने आया, जिनसे वह पहले जुड़े हुए थे और इसी संबंध में उनका समन किया गया था.