30 नवम्बर 2023
1 फ़ॉलोअर्स
80 के दशक में झारखंड के धनबाद में जन्मे शिव शंकर चौबे, माता नमिता चौबे और पिता राम प्रसाद चौबे के बड़े पुत्र है l इनका गांव प्रयागराज के ऊंचडीह स्टेशन के समीप बसl है l इन्होंने अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री के अलावा बी.एड कर रखी है l तत्पश्चात कंपाउंड होम्योपैथी में डिग्री, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पत्रकारिता में, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा विज्ञापन प्रबंधन में , जूनियर डिप्लोमा संगीत में एवं डिप्लोमा कंप्यूटर में हासिल की है l इन्होंने न्यूज़ चैनल में बतौर एंकर,न्यूज़ रीडर एवं प्रोड्यूसर कl रोल अदा किया है l इन्होंने कुणाल कोहली द्वारा निर्मित फिल्म "थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक" में भी भूमिका अदा की है l वर्तमान में झारखंड धनबाद के जाने-माने प्रतिष्ठित विद्यालय में बतौर शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, लेखनी इनकी पसंदीदा क्षेत्र है l बहुत सारे राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय अखबार और मैगजीन में लेख कविताएं छप चुकी है l इन्होंने बहुत सारी फिल्मी गीत,भक्ति गीत आदि भी लिख रखी है l इन्हें प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड से 2016 में सम्मानित किया गया है, रोटरी इंडिया लिटरेरी मिशन द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड से 2014 में सम्मानित किया गया है, कैंसर अवेयरनेस एंड एड सोसायटी लखनऊ एवं एजुकेयर जमशेदपुर द्वारा समाज सेवा के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है, रोटरी क्लब धनबाद द्वारा अप्रिशिएसन फॉर एक्सेमप्लेरी सर्विस फॉर द कॉज ऑफ़ ह्यूमैनिटी के लिए सम्मानित किया गया है, हेल्पएज इंडिया नई दिल्ली द्वारा समाज सेवा की तत्परता के लिए सर्टिफिकेट ऑफ़ अप्रिशिएसन से सम्मानित किया गया है एवं एजुकेयर जमशेदपुर द्वारा बाल सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है l संपर्क सूत्र:- Shiv Shankar Choubey S/O R. P. Choubey Flat No. - 403 Saraswati Apt. Banasthali Colony Opposite Shivam Petrol Pump Near Bhuiphore Mandir P. O. - K. G. Ashram Dist. - Dhanbad State - Jharkhand PIN - 828109 e-mail :- shivshankar589@rediffmail.com choubeyshiv80@gmail.com Mobile No. - 8709919018 9798308950D
सर आप मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏
2 दिसम्बर 2023