दिल्ली : मोदी सरकार पिछले दो साल में प्रचार पर 11 अरब रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है. यह जानकारी सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए ग्रेटर नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट रामवीर सिंह ने हासिल की है.
रामवीर ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से पूछा था कि मोदी सरकार के गठन से अगस्त 2016 तक विज्ञापनों पर कितना सरकारी धन खर्च हुआ है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि सरकार ने ब्रॉडकास्ट, कम्युनिटी रेडियो, डिजिटल सिनेमा, इंटरनेट, दूरदर्शन, प्रोडक्शन, एसएमएस, टेलीकास्ट पर 11 अरब रुपये खर्च किए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार
1 जून 2014 से 31 मार्च 2015 तक लगभग 4.48 अरब रुपये खर्च किए गए.
1 अप्रैल 2016 से 31 अगस्त 2016 तक 1.20 अरब रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक 5.42 अरब रुपये.
इस तरह कुल 11 अरब, 11 करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक का सरकारी धन मोदी सरकार के प्रचार पर खर्च हो चुका है. RTI आरटीआई से मिली जानकारी के बाद अब विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गये है.