वैशाली : बिहार में बाढ़ के कहर से 32.51 लाख लोग प्रभावित है बाढ़ से अब तक 51 हजार लोगो की मौत हो चुकी है वहीं नितीश कुमार के बेलगाम मंत्री पब्लिसिटी स्टंट के लिए जो न करे वही कम है . बिहार में कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने बाढ़ पीड़ित लड़कियों को Staffary बांट दिए. इन लड़कियों में नाबालिग किशोरियां भी थी. मंत्री फोटो खिंचाने के लालच में लड़कियों को अपने पास बुला रहीं थीं, जबकि लड़कियां इस दौरान असहज महसूस कर रहीं थी. तुर्रा तो देखिए डीएम रचना पाटिल ने सफाई देते हुए कहा है कि इसमें मुझे कुछ भी असहज नहीं लगा, क्योंकि नैपकिन खुले हुए नहीं थे, बल्कि पैक थे, जैसे कि बाजार में मिलते हैं.
बिहार सरका के मंत्री बाढ़ पीडितोसे मिलने सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव पहुंचे थे . यहां उन्होनें किशोरियों को Staffary बांटते हुए फोटो खिंचवाई. मंत्री ने यहां बाढ़ पीड़ितों को भोजन परोस कर खिलाया और इसकी तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान जब उन्हें शिविर में कुव्यवस्था दिखी तो वब भड़क गए और अधिकारी को फोन कर फटकार भी लगाई.