चेन्नई : तमिलनाडु में जलीकट्टू पर प्रतिबन्ध हटाने को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सडकों पर हैं। साल 2011 में यूपीए सरकार ने इस खेल पर रोक लगा दी थी लेकिन साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में अंतिरम आदेश जारी कर दिया है कि अब पोंगल त्योहार के दौरान यह खेल नहीं खेला जाएगा। साल 2016 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने इसे हरी दी थी जिस पर खूब हंगामा भी हुआ था।
क्या है जलीकट्टू?
जल्लीकट्टू तमिलनाडु में चार सौ वर्षों से खेला जा रहा है। ये खेल फसलों की कटाई के अवसर पर पोंगल के समय आयोजित किया जाता है। इस खेल में 300-400 किलो के सांड़ों की सींगों में सिक्के या नोट फंसाकर रखे जाते हैं और फिर उन्हें भड़काकर भीड़ में छोड़ दिया जाता है, ताकि लोग सींगों से पकड़कर उन्हें काबू में करें। कथित तौर पर पराक्रम से जुड़े इस खेल में विजेताओं को नकद इनाम वगैरह भी देने की परंपरा है। सांड़ों को भड़काने के लिए उन्हें शराब पिलाने से लेकर उनकी आंखों में मिर्च डाला जाता है और उनकी पूंछों को मरोड़ा तक जाता है, ताकि वे तेज दौड़ सकें। यह जानलेवा खेल मेला तमिलनाडु के मदुरै में लगता है।
जलीकट्टू त्योहार से पहले गांव के लोग अपने-अपने बैलों की प्रैक्टिस तक करवाते हैं। जहां मिट्टी के ढेर पर बैल अपनी सींगो को रगड़ कर जलीकट्टू की तैयारी करता है। बैल को खूंटे से बांधकर उसे उकसाने की प्रैक्टिस करवाई जाती है ताकि उसे गुस्सा आए और वो अपनी सींगो से वार करे। साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने जानवरों के साथ हिंसक बर्ताव को देखते हुए इस खेल को बैन कर दिया था।
ऐसे खेला जाता है जलीकट्टू
इस खेल में शुरु होते ही पहले एक-एक करके तीन बैलों को छोड़ा जाता है। ये गांव के सबसे बूढ़े बैल होते हैं। इन बैलों को कोई नहीं पकड़ता, ये बैल गांव की शान होते हैं और उसके बाद शुरु होता है जलीकट्टू का असली खेल। मुदरै में होने वाला ये खेल तीन दिन तक चलता है।
जलीकट्टू 400 साल पुरानी परंपरा
तमिलनाडु में जलीकट्टू 400 साल पुरानी परंपरा है। जो योद्धाओं के बीच लोकप्रिय थी। प्राचीन काल में महिलाएं अपने वर को चुनने के लिए जलीकट्टू खेल का सहारा लेती थी। जलीकट्टू खेल का आयोजन स्वंयवर की तरह होता था जो कोई भी योद्धा बैल पर काबू पाने में कामयाब होता था महिलाएं उसे अपने वर के रूप में चुनती थी। जलीकट्टू खेल का ये नाम सल्ली कासू से बना है। सल्ली का मतलब सिक्का और कासू का मतलब सींगों में बंधा हुआ। सींगों में बंधे सिक्कों को हासिल करना इस खेल का मकसद होता है। धीरे-धीरे सल्लीकासू का ये नाम जलीकट्टू हो गया।