विज्ञापन का मकडजाल --
केवल विज्ञापन से ना खरीदें.--- ·
1- माँ भूख लगी -
बस 2 मिनट. मैगी मैगी मैगी..................
-----------
यहाँ माँ आलसी है. रोटी बनाने में समय लगता.
सास बहु का सीरियल निकल जाता.
------------
2- माँ का भरोसा -
सिर्फ कोलगेट ........
----------------------
यहाँ माँ बहुत ज्यादा TV देखती है.
दिमाग का काम कानो से लेती है.
कोलगेट जैसे अधिकाँश टूथपेस्टों पर कोई भी दीर्घकालीन उपयोग से लाभ सम्बन्धी कोई भी अध्ययन नहीं किया है.
-------------------------
3- माँ माने बस डेटॉल ( Dettol) का धुला-
-------------
सच्चाई--
यहाँ माँ पढ़ी लिखी मूर्ख है.
बार बार एंटिसेप्टिक के प्रयोग से
कीटाणु अधिक शक्तिशाली व अधिक प्रतिरोधी क्षमता के बन जाते हैं.
-----------------------------
4- माँ की पसंद
ताजे रसीले फलों से बना
किसान जैम
--------------
सच्चाई --
यहाँ माँ लेवल नहीं पढ़ती है. केवल AD की सुनती है
जैम में हैं - 60% चीनी + सिट्रिक एसिड (टाटरी) + कृत्रिम रंग व सुगन्ध+ प्रिजर्वेटिव.
------------
5- Kellog's कॉर्न फ्लेक्स
इसमें है आयरन
------
यहाँ माँ के पास पैसे अधिक और अक्ल कम है.
सच्चाई-
खजूर में केलोग्स कोर्न फ्लेक्स से कई गुना आयरन व अन्य पोषक तत्व हैं.
- सूखे या ताजे खजूर में आमलेट/ एग करी से ज्यादा पोषणहै.
-----
6-- इस टॉफी में है ग्लूकोज और आयरन (पता नहींकब इंस्टेंट एनर्जी कीजरुरत वाला विज्ञापन)
सच्चाई--
आयरन पचने के बाद खूनका अंश बनाने में कई सप्ताहलगतेहैं.
------
7--- गोरेपन की क्रीम-
सच्चाई- भारत और अमेरिका की हजारों फ़िल्मी हस्तियाँ काली क्यों हैं?
---
8 - TV पर हीरो ने बताया -- ये बिना गैस वालाdeo है. इससे अधनंगी लड़की प्रभावित होगी.
वो लड़की जो सैंट या Deo से आपके पास आएगी वह खुशबु उड़ते ही दूसरे के पास भाग जागी.
9--- टूथपेस्ट में नमक निम्बू है . ये खरीदें-
सभी टूथपेस्ट प्रमुख घटक SLS आदि एक सामान हैं. इनसे अधिक अंतर नहीं पड़ता.
10 - हीरो और हिरोइन ताकत के कैप्सूल रिवाइटल को लेने को कहते हैं.
अश्वगंधा / अंजीर/ खजूर / गोखरू इनसे ज्यादा शक्तिशालीहै.
---------------------------