लखनऊ : सौ साल पुराने सांपो की कहानी तो आपने अभी तक बुजुर्गों से सुनी होगी या किताबों में पढ़ी होगी, लेकिन आज हम आपको सौ साल पुराने नाग-नागिन की कहानी ही नहीं बताएंगे बल्कि इस हकीकत से रूबरू कराएंगे. दरअसल अक्सर लोग जिस नागमणि का नाम लेते हैं, लेकिन शायद ही किसी ने उसे देखी हो. लेकिन यह सच बात है कि नागमणि होती है. ध्यान रहे सिर्फ सौ साल पुराने नाग-नागिन के पास नागमणि होती है और आधी रात के बाद जब लोग सो जाते हैं तो अपने भोजन की तलाश करते समय मणिधारी नाग-नागिन उसे अपने मुंह से निकाल कर रख देते हैं. इसके बाद अपना भोजन करते हैं. इस मणि की खास बात यह होती है कि इसमें इतना अधिक प्रकाश होता है की जिस स्थान पर सांप इसे छोड़ता है वहां चारों तरफ रोशनी ही रोशनी हो जाती है. यही नहीं मणिधारी नाग- नागिन के पास किसी का रूपधारण करने की क्षमता होती है. फिलहाल आज हम इस कहानी का सच आपको दिखाने जा रहे हैं. देखें वीडियो----