नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो टीवी और न्यूज़ वेबसाइट के जरिये पूरे देश ने देखा लेकिन इस रोड शो की अनुमति न होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग इस पर नजर रखे हुए है।
80 फीसदी हिन्दू वोटबैंक वाले वाराणसी में इस रोड शो के दौरान मोदी सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों के शामिल होने की भी खबर सामने आयी। जिसमे खुद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के भी शामिल होने की खबर थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की माने तो पीयूष गोयल ने ये बात मानने से इनकार कर दिया है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस में कोई रोड शो किया।
पीयूष गोयल का कहना है कि ''कल रोड शो था ही नही, PM काशी, काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए आये थे, रास्ते में जनसैलाब उनके साथ जुड़ गया '' वहीँ पियूष गोयल ने यह भी कहा कि ''अनुमति कल भी थी, दर्शन के लिए पूरे रोड की अनुमति थी, कल के उत्साह को देख के आजका रोढ़शो निर्धारित कर दिया है''
गौरतलब है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री का रोडशो उस दिन हुआ जिस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान हुआ है जिसमें गोरखपुर और आजमगढ़ भी शामिल है।