नई दिल्लीः लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर जिस तरह से केशव मौर्या और योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर नारेबाजी शुरू की, गुटबंदी साफ दिखाई दी, उससे मोदी और शाह सांसत में पड़ गए। यही वजह है कि दोनों नेताओं को मोदी और शाह ने आनन-फानन दिल्ली बुलाया।
ओबीसी सीएम की मांग
विधानमंडल दल की मीटिंग से पहले लखनऊ भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर केशव प्रसाद मौर्या के समर्थक लगातार नारेबाजी करते हुए ओबीसी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे हैं। कहा कि उनकी आवाज पिछले कई दशक से यूपी में दबाई गई। इस बार भाजपा की सफलता में पिछड़े मतदाताओं का अहम रोल है। इस नाते केशव मौर्या को मुख्यमंत्री बनाया जाना जरूरी है।
योगी समर्थक बोले-अबकी बार योगी सरकार
प्रदेश कार्यालय पर योगी आदित्यनाथ के समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी और योगी के दम पर ही यूपी में भाजपा सरकार आई है। इस नाते योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया जाए।