नई दिल्ली: मंलवार को मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाया तो देशभर में अफरा-तफरी मच गई। कहीं किसी ने कहा कि नोट नदियों में बहायें जा रहें तो किसी ने कुछ और कहा। ऐसी ही अफवाह यूपी के गाजियाबाद में फैली जहां किसी ने अफवाह फैला दी कि कब्रिस्तान में 500 और 1000 के नोट पड़ें हैं। फिर क्या था देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई।
कितने नोट मिले
गाजियाबाद के लिंक रोड के पास एक कब्रिस्तान में लावारिस कार्टन मिलने पर लोगों ने उनमें नोट रखे होने की अफवाह मिली जिसके बाद पहुंची पुलिस मोके पर पहुंची और कार्टन को खोला गया। जिसमे नोट नहीं बल्कि धागे की रीलें पाईं गई।
किसने फैलाई अफवाह
पुलिस अब इस बात की छानबीन में लगी है कि यह अफवाह किसने फैलाई है। पुलिस ने कार्टन को अपने कब्जे में कर लिया और एक जगह रखवाया गया।