माँ बाप ने जन्म दिया बेटे को
लगी अंचल में सुलझाने माँ बेटे को
गीले में सोकर सूखे में सुलाती माँ बेटे को
पेट नहीं भरा होगा फिर पेट भरा माँ बेटे का
खुद के तन पर कपडे नहीं लेकिन ढाका माँ बेटे का
लगी संजोने सपने अपने माँ बेटे का
होने लगी बुढ़ापे की शुरुआत माँ बाप का
बहु दिलाना चाहे अब माँ बेटे को
इस उम्र में खाना कौन पकाये माँ बोले बेटे को
तू कुछ भी नहीं है सुनता माँ बोले बेटे को
समझ न पाए इच्छा अपने माँ बेटे की
बचपन से जो सपने बताये माँ बेटे को
पूरा भी न कर दे सपने माँ बेटे को
जिद अब इतनी बढ़ गयी माँ की बेटे को
कपडे कौन धोये मै बूढी माँ बोले बेटे को
बहु लाओ अब इतनी ख्वाइस माँ बोले बेटे को
लाखों में लक्ष्मी होगी बहु मेरी माँ बोले बेटे को
ख्वाइस मेरी पूरी कर दो माँ बोले बेटे को
भूल गयी की क्या तुम बीटा बोले माँ को
बस मेरी अंतिम इच्छा बहु लाओ माँ बोले बेटे को ॥॥॥