लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही राजनीति क प्रतिद्वंदियों के बीच एक दूसरे को धमकी देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मऊ सदर सीट के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर गुर्गे घर भेजकर बसपा प्रत्याशी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीओ सिटी पंकज सिंह का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
युवकों ने मांगा पैसा, फिर दी धमकी
मऊ की सदर सीट से बसपा प्रत्याशी मनोज राय का कहना है कि उनके घर दो युवक आए थे। एक ने अपना नाम सोनू बताकर पत्नी के इलाज के लिए पैसा मांगा। जिस पर उन्होंने पैसे देने की जगह इलाज फ्री में कराने की बात कही। युवक चले गए और बाद में फोन पर धमकी दी। कहा कि पैसे न देने पर अंजाम बुरा होगा। बसपा प्रत्याशी के मुताबिक मुख्तार के गुर्गों ने उन्हें समर्थकों के साथ प्रचार में न शामिल होने की धमकी दी है।
बसपा प्रत्याशी की पृष्ठिभूमि
मनोज राज के चाचा 24 वर्ष तक ब्लॉक प्रमुख रहे। खुद मनोज राय छात्रसंघ की राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में उतरे हैं। मनोज राय वर्ष 1994 में छात्रसंघ महामंत्री, वर्ष 2001 में ब्लॉक प्रमुख कोपागंज निर्वाचित, वर्ष 2002 में विधानसभा उम्मीदवार घोसी और परिणाम में कुछ हजार मतों से पराजित हुए। वर्ष 2010 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे। 2017 के विधानसभा चुनावों में फिर से बसपा के टिकट पर सदर सीट से मैंदान में हैं।