अनूप श्रीवास्तव
नई दिल्ली: महिला को देर से उधार चुकाना इतना महंगा पड़ा कि महज़ दस हज़ार रुपयों के लिए उसे पूरे चार घंटे तक पेड़ से बांध कर रखा गया. ख़बर पश्चिमी चंपारण के बगहा की जहां एक महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। महिला ने स्वयं सहायता समूह से कुछ उधार ले रखा था, लेकन उसे चुकाने में उसे चार महीने का वक़्त लग गया जिसके बाद समबह की अन्य महिलाओं ने ही उसे पेड़ से बांधकर उसे चार घंटो तक बैठाए रखा।
चार घंटे तक पेड़ से बाँधा रखा महिला को
दरअसल, घटना भीतहा के रूपही बड़ा गांव की है। जहां गांव की महिलाओं द्वारा संचालित वर्षा स्वयं सहायता समूह लोगों की सहायता करता है लेकिन इस समूह की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि महिला ने समूह से दस हज़ार रुपए ऋण लिया है। लेकिन महिला ने रुपए लौटाने को लेकर कभी भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके कारण समूह की महिलाओं की सहमति से यह कार्रवाई की गई। हालांकि ग्रामीणों की ही पहल पर उसे बाद में छोड़ दिया गया।
थाना अध्यक्ष से लेकर एसपी तक शिक़ायत न होने की दे रहे दुहाई
एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि इस बात की उनको जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि संबंधित थाने से जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। भीतहा थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि मामले की सूचना है, लेकिन किसी ने अभी तक शिक़ायत दर्ज नहीं कराई है। वह अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं। अजब दौर है ग़ज़ब स्थिति है 69 बरस के लोकतंत्र में कार्यवाई के लिए एक अदद शिक़ायत की तलाश में पुलिस।