
नई दिल्ली: टॉपलेस तस्वीरों के चलते इन दिनो विश्व की एक सबसे युवा एवं दिलक़श मंत्री सुर्खियों मे छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस महिला मंत्री की तस्वीरों को करोड़ो लाइक मिल चुके हैं। जो लोग उसे जनाते भी नही थे वो भी उसे सोशल मीडिया पर ढूंढ रहे हैं। जनाब हम बात कर रहे हैं यूक्रेन की एक महिला मंत्री की जिनकी उम्र अभी सिर्फ 24 वर्ष है।
यूक्रेन की डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर हैं दीवा
24 वर्षीय अनस्तासिया दीवा ने हाल ही यूक्रेन की डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर का पद संभाला है। इतनी कम उम्र में मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभालने को लेकर दीवा पहले से ही जनता के निशाने पर हैं। दीवा की देश के इंटीरियर मिनिस्टर आर्सेन अवाकोव से अफेयर की भी सुर्खियों में छाई रही। दीवा डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर के तौर पर देश की सबसे युवा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। लोगों का आरोप था कि उन्हें बिना जांचे-परखे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई। दीवा के सीवी में लिखे 10 साल के अनुभव को भी झूठा बताया जा रहा है।
फोटो के चलते मचा धमाल
यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर आर्सेन अवाकोव ने दीवा का बचाव किया है। दीवा की आलोचना करने वालों को आर्सेन ने कहा कि ये दीवा की प्राइवेट फोटोज हैं। ये कॉलेज के दिनों में ली गई हैं। ये बात अलग है कि इस दौर में भी वो यूक्रेन के कई एमपी के सहयोगी के तौर पर काम कर रही थीं। दीवा की अपने बॉस से रिलेशनशिप की खबरें भी आई थीं जिसे मिनिस्ट्री के सोर्सेज ने खारिज कर दिया है। यूक्रेन की डिप्टी स्पीकर इरिना ने कहा कि कोई जैसी भी चाहे फोटोज ले सकता है और ये किसी के अप्वाइंटमेंट का आधार नहीं होतीं।
देखें तस्वीरों मं.....

