
नई दिल्लीः एक और सांसद और एयरलाइंस कर्मी के बीच विवाद का मामला सामने आया है
बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन के साथ विस्तारा एयरलाइंस में बदसलूकी की गई। बदसलूकी करने वाली महिला केबिन क्रू सुपरवाइजर ने उन्हें दूसरी सीट पर यात्रा के लिए मजबूर किया। दुर्व्यवहार को लेकर गुरुवार को सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से मुलाकात कर शिकायत दी। इसके अलावा, उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी शिकायत भेजी है।
क्या है मामला
हालांकि विस्तारा एयरलाइंस ने सांसद से दुर्व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। सांसद रंजीता ने बताया कि 8 मई को बागडोगरा से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके-969 की बिजनेस क्लास में टिकट बुक की थी।
बिजनेस क्लास की वन-एफ सीट आरक्षित की गई थी। ‘जब विमान में पहुंची तो मेरी सीट पर कोई और बैठा था। मैंने पूछा कि आपकी सीट का नंबर क्या है। युवक कोई जवाब देता, इससे पहले केबिन क्रू की सदस्य पहुंची और बड़े रुखेपन से कहा कि आप पीछे बैठ जाइए। आपत्ति जताने पर कहा कि वह सुपरवाइजर है और उनके पास अधिकार है कि वह किसी की सीट बदल सकती है। नाम पूछने पर बदसलूकी करते हुए अपनी नेम प्लेट ही मेरे हाथों में रख थी। मैंने कंप्लेंट बुक मांगी तो उसने कहा, ये लो जो लिखना है लिख दो। मैंने शिकायत कंप्लेन बुक में लिख दी।
बीते दिनों हुए हंगामे को ध्यान में रखते हुए दूसरी सीट टू-एफ पर बैठ कर मैंने बागडोगरा से दिल्ली तक का सफर पूरा किया।’ विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि सांसद की सीट पर एक अन्य यात्री बैठ गया था। केबिन क्रू ने सांसद से बिजनेस क्लास की दूसरी सीट में बैठने का अनुरोध किया। केबिन क्रू को सांसद की सीट पर बैठे मुसाफिर से अपनी सीट पर बैठने को कहा जाना चाहिए था। एयरलाइंस गलती के लिए माफी मांगती है। संबंधित क्रू मेंबर को भी काउंसिल किया है।