नई दिल्ली : हरियाणा में कांग्रेस के भूपेंदर सिंह हुड्डा सरकार पर बीजेपी कई धांधलियों के आरोप लगाती रही लेकिन खट्टर सरकार आयी तो हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर धर्मपाल का विज्ञापन जारी करने से पहले ही चयन कर दिया।
एक रिपोर्ट की माने तो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने धम्मपाल चौहान को अपनी पसंद पर इस पद पर विज्ञापन जारी होने से पहले ही बैठा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार 3 मार्च हरियाणा के सीएम खट्टर के अडीशनल प्रिसिपल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ने राज्य आईटी डिपार्टमेंट को लिखा कि सीएम के आदेश है कि श्री धम्मपाल चौहान को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर बैठाया जाए।
जबकि इस पद के लिए चयन की प्रक्रिया विज्ञापन के द्वारा जून महीने में शुरू की गई। इस पद के लिए 19 आईटी प्रफेशनल अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया था। इस पद के लिए मासिक वेतन 2 लाख रुपये थी। चौहान एक आईटी फिर चलाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद के लिए अंतिम इंटरव्यू 11 अगस्त को लिए गए जबकि इस पद पर 18 अगस्त को चौहान की नियुक्ति हो गई।