
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में दो बदमाशों को एक लड़की का बैग छीनना भारी पड़ गया. जिस निकिता को स्कूटी पर अकेला जाता देख झपटमार बदमाश ने उसके बैग को छीनने की जुर्रत की वही अकेली निकिता उन दो बदमाशों पर शेरनी की तरह टूट पड़ी. निकिता ने बहादुरी के साथ ऩा सिर्फ दोनों बदमाशों का पीछा किया बल्कि दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी करवा दिया.
सुबह की थी घटना
आनंद विहार इलाके की रहने वाली निकिता रविवार को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर निकली थी. रास्ते में खड़े दो स्कूटी सवार बदमाशों ने उसे अकेला देख पहले तो कुछ दूर तक उसका पीछा किया, फिर अचानक से मौका मिलते ही निकिता का बैग छीन कर भागने लगे. फिर क्या था जहां बदमाशों ने सोचा था कि लड़की अवला बन कर सड़क पर मदद की गुहार लगाएगी वही लड़की उन बदमाशों का स्कूटी से पीछा करने लगी. आगे-आगे बदमाश और पीछे-पीछे निकिता. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों की शामत आ चुकी थी. हड़बड़ाहट में बदमाशों ने अपनी स्कूटी सामने से आ रही एक बस में ठोक दी. जिसके बाद बदमाश स्कूटी छोड़ भागने लगे. लेकिन निकिता का मिशन अभी पूरा नहीं हुआ था. भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों पर निकिता ने बड़े ही चतुराई के साथ अपनी स्कूटी गिरा दी. जिसके बाद बदमाश सड़क पर गिर गए. बदमाशों के गिरने के बाद तपाक से निकिता ने दोनों बदमाशों को धर दबोंचा. जिसके बाद वहां आस-पास खड़े लोग आगे आए और बदमाशों को अपने काबू में कर लिया.
बदमाशों को किया पुलिस के हवाले
बदमाशों को पकड़ने का बाद लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. हलांकि बस से टकराने के बाद दोनों बदमाशों को कुछ चोटें भी आई हैं. जिसके इलाज के लिए दोनों ही बदमाश को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हलांकि बदमाशों का पीछा करते-करते निकिता भी घायल हो गई. निकिता को भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.