दिल्ली : BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी और उत्तराखंड के परिणामों को चौंकाने बताते हुए कहा कि ईवीएम ने छेड़छाड़ हुई है. उन्होंने चुनाव आयोग से ये चुनाव रद्द कर फिर से बैलेट से चुनाव कराए जाने की मांग की है. मायावती ने कहा मुस्लिम बहुल इलाक़ों का भी वोट बीजेपी के पाले में जाना आशंका को मज़बूत करता है.
मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है दूसरी पार्टी के वोट बीजेपी के खाते में चले गए. बसपा को प्राप्त रिपोर्ट में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ज्यादातर वोट बीजेपी को चले गए हैं. इस आशंका को बल मिल रहा है वोटिंग मशीनों को मैनेज किया गया है. भाजपा ने एक भी टिकट मुस्लिम को नहीं दिया.
इसके बावजूद मुसलमानों का वोट बीजेपी को जा रहा है. पूरी दुनिया में ये बात कोई नहीं मानेगा. 2014 में भी ऐसी आशंका जताई थी. मायावती ने कहा अगर अमित शाह में अगर थोड़ी भी ईमानदारी है तो दोबार चुनाव कराएं, इसके लिए मैने चुनाव आयोग से भी लिखित शिकायत की है.