नई दिल्ली : यूपी और दिल्ली में शुक्रवार की शाम से उड़ी नमक - चीनी के मंहगे होने की अफवाह पर सीएम अखिलेश ने सभी जिलाधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन लोगों पर नकेल कसने के आदेश अखिलेश ने पुलिस को दिए हैं, जिन्होनें अपने गोदामों में नमक भरकर अपनी ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए ऐसी हवा शाम बाद से उड़ा दी है. इधर देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसी अफवाहों का बाजार गरम होता नजर आ रहा था, जिसके बाद यहां की पुलिस को ऐसे व्यापार ियों के गोदामों पर तत्काल चाप मारे जाने के आदेश पुलिस कमीश्नर ने दिए हैं.
व्यापारियों ने नमक दबाया गोदामों में
सूत्रों के मुताबिक नमक पर टैक्स न होने के कारण ब्लैकमनी होल्डर्ज़ ने नमक का स्टॉक आज बड़ी मात्रा में भरा है और उसके बाद आज बाज़ार में अफ़वाह है कि नमक 200 किग्रा हो गया है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. यही नहीं इस बात की खबर सीएम अखिलेश को होते ही उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों और एसएसपी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
ब्लैकमनी से वाइट मनी कन्वर्ट करने के लिए अफवाह
इस बाबत 'इंडिया संवाद' से फोन पर बात करते हुए आगरा के निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यहां 400 रुपये किलो नमक बेच जा रहा है. क्या ऐसी कोई खबर आयी है. मैंने जब उससे मन किया तो उसने कहा यहां कि साडी दुकानें बन्द हो गयीं हैं और दुकानदार कह रहे है कि नमक के दाम बढ़ गए हैं. बताया जाता है कि इसलिए नमक पर टैक्स न होने के कारण ब्लैकमनी वाले उसे वाइट मनी में कन्वर्ट कर रहे हैं.