नई दिल्ली: मंगलवार को श्रीलंका में खेल े गए सीरीज़ के पहले T-20 मैच में मैक्लवेल को तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया T-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए। इतने रन अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक पारी में कोई भी टीम नहीं बना सकी है। मैच में सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्लवेल ने बनाए उन्होंने अपनी पारी में 14 चोके और 9 छक्के लगाए।
शानदार रही शुरुआत
मैच ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। मैच में ओपेनिंग करने उतरे डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्लवेल ने टीम को तेज शुरुवात दी वार्नर ने 12 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। उन्होंने मैक्लवेल के पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
नहीं बना पाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैक्सवेल अपने हमवतन आरोन फिंच के T-20 में 156 रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। मैक्सवेल उनसे 11 रन पीछे रह गए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में यह दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है।मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह पहला शतक रहा। इस टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज़ में 4-1 से मात दी थी।
श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के ही 260 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। जो उन्होंने केन्या के खिलाफ साल 2007 में बनाया था।