इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : सपा सरकार में कबीना मंत्री आजम खान ने POK में सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा, ‘ये युद्ध बाप के सामने जवान बेटे की लाश पड़े होने जैसा है। ये काफी दुखद है। उन्होंने मोदी सरकार पर बेगुनाह लोगों के सरहदों पर सिर उतारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में किसी को अपनी या किसी की पीठ नहीं थपथपानी चाहिए। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
जंगों के फैसले राउंड टेबल पर ही होते हैं
आजम खान ने रामपुर के गांधी समाधि पर ध्वजारोहण के बाद पूर्व क्रिकेटर इमरान खान द्वारा नवाज शरीफ को कायर कहने के सवाल पर कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी दोनों जंगों के फैसले राउंड टेबल पर ही हुए हैं। जंग का असर भविष्य में क्या होगा, ये भी टेबल पर ही तय किया जाता है, न कि युद्ध के मैदान में।’ आजम ने कहा कि जंग कितनी भी बड़ी क्यों न हो, इसका फैसला बंद कमरे में ही किया जाता है, क्योंकि आज के जमाने में जंग में न कोई जीतता है, न कोई हारता है। जंग हो या न हो, ये पाकिस्तान थोड़े ही तय करेगा?