नई दिल्ली: 2016 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बम विस्फोट की घटनाएं भारत में हुई तथा युद्धग्रस्त इराक और अफगानिस्तान की तुलना में भी यहां ज्यादा बम विस्फोट की घटनाएं हुईं। जी यह बिल्कुल सही है, राष्ट्रीय बम आंकड़ा केंद्र (NBDC) के मुताबिक़ देश में इस तरह की 406 घटनाएं हुईं जिनमें आईईडी और आयुध कारखानों के विस्फोट शामिल हैं। फ़ेहरिस्त में दूसरा नाम इराक का है जो कि 221 विस्फोट के साथ दूसरे नम्बर पर है।
NBDC विस्फोट बाद नोडल जांच विभाग के तौर पर एनएसजी के तहत काम करता है। रिपोर्ट में वैश्विक आंकड़े को लेकर सचेत होने के स्वर हैं और इसमें कहा गया है कि केंद्र ने ये आंकड़े ‘‘खुले स्रोतों’’ से हासिल किए। हालांकि इसने विस्फोट में मरने वालों की संख्या नहीं बताई है।
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी 2016 में ऐसी कुल 161 घटनाएं हुईं जबकि अफगानिस्तान में 132 और तुर्की में 92, थाईलैंड में 71, दक्षिण अफ्रीका में 63, सीरिया में 56, मिस्र में 42 और बांग्लादेश में 29 विस्फोट के मामले दर्ज किए गए। NBDC की यह रिपोर्ट पिछले हफ्ते सामने आई है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स के एनबीडीसी ने ‘बमशेल’ शीर्षक से ऐसी घटनाओं के वार्षिक संकलन में कहा गया, ‘‘यह घटनाओं की निश्चित संख्या और ब्यौरे को नहीं दर्शाता है।’ लेकिन यह पूरी तरह से सही है कि 2016 में सबसे ज़्यादा बम विस्फोट भारत में ही हुये।