लखनऊः बेटा घर में बीमार है। इलाज के पैसे का जुगाड़ करने के लिए 90 साल की मां को भी लाइन में लगना पड़ा। इलाहाबाद के खुल्दाबाद एसबीआई की शाखा पर जब जाहिदा बेगम ने अपना दुखड़ा सुनाया तो हर किसी की आंख नम हो गई।
पैरों में नहीं खड़ी हो पाईं तो लाइन में बैठ गईं
90 साल की उम्र में जाहिदा के पैर ठीक से काम नहीं कर रहे थे। फिर भी बेटे की जिंदगी बचाने के लिए वह किसी तरह मानो रेंगते हुए बैंक पहुंची। लंबी लाइन देखकर वह बैठ गईं। घिसट-घिसटकर आगे बढ़तीं रहीं। वृद्धा की यह परेशानी देख हर किसी को दर्द भले होता था मगर न तो लाइन में लगे लोग और न ही बैंककर्मी जरा भी मानवता नहीं दिखा रहे थे कि उम्र और बीमारी देखते हुए उन्हें आगे पैसा लेने का मौका दें।
कैमरे चमकने लगे तो बैंकवालों ने अंदर बुलाया
जब बैंक के सामने पहुंचे मीडियाकर्मियों ने 90 साल की बुजुर्ग महिला को लाइन में बैठे देखा तो कैमरे से तस्वीर लेने लगे। फ्लैश चमकते ही बैंकवालों को लगा कि उनकी संवेदनहीनता की कलई खुल जाएगाी तो मैनेजर ने गार्ड भेजकर जाहिदा को अंदर बुला लिया।