किर्गिस्तान : किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक स्थित चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई गई है।
रशिया टुडे के हवाले से आई खबर के अनुसार, दूतावास में एक कार गेट तोड़ते हुए अंदर घुस आई, जिससे यह धमाका हुआ। धमाका काफी तेज होने के कारण इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।
हेल्थकेयर मंत्रालय के अनुसार, बम धमाके में कार ड्राइवर व अन्य तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जीकेएनबी स्टेट सिक्योरिटी सर्विस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी, वहीं किर्गिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय से अभी तक इस मुद्दे पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।