नई दिल्लीः अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार वाले पंजाब में कांग्रेस को चुनाव में धांधली की आशंका सता रही। पार्टी को भय है कि राज्य की ईवीएम से चुनाव पर गड़बड़ी हो सकती है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपनी आशंका जता दी है। आयोग से दूसरे राज्यों से ईवीएम मंगाकर चुनाव कराने की गुहार लगाई गई है। हल्के विच कैप्टन प्रोग्राम में अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकाली दल नेताओं के इशारे पर राज्य के अफसर किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस नाते चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए यह मांग की गई है।
मशीनों की प्रोग्रामिंग में हो सकती है गड़बडी
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की प्रोग्रामिंग में गड़बड़ी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ईवीएम स्थानीय अफसरों की कस्टडी में रहती है। अकाली नेता अपने फायदे के लिए अफसरों पर दबाव डलवाकर ईवीएम में छेड़छाड़ कर सकते हैं। साथ ही कैप्टन ने पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती की भी मांग की। कहा कि हालांकि उन्हें स्थानीय पुलिस पर भी पूरा भरोसा है।
धार्मिग ग्रंथों की बेअदबी की शक की सुई बादल की ओर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जालंधर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब व श्रीमद्भगवत गीता की बेअदबी को लेकर भी सवाल खड़ा किया। कहा कि शक की सुई मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर जाती है। क्योंकि लोगों को बांटना उनकी पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं में भी आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न होने से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।